हाईवे से गायब होने वाले हैं टोल प्लाजा, टैक्स देने के झंझट को टाटा बाय-बाय

New Toll Tax System : राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने हाईवे से फिजिकल टोल बूथों को पूरी तरह खत्म का प्लान तैयार कर रहा है। सरकार ग्लोबल नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टम (Global Navigation Satellite System) (जीएनएसएस) पर आधारित इलेक्ट्रॉनिक टोल संगह लागू कर टैक्स वसूलेगी।

हाइवे से हटेंगे टोल प्लाजा

हाइलाइट्स

  • हाईवे-एक्सप्रेसवे पर टोल बूथ का झंझट होगा खत्म
  • सरकार फिजिकल बूथों से निर्भरता को खत्म करने का बना रही प्लान
  • ग्लोबल नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टम से वसूला जाएगा टोल टैक्स
  • इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह के लिए दुनिया के तमाम देशों से मांगे गए प्रस्ताव
  • फास्टैग व्यवस्था के भीतर ही GNSS आधारित इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन प्रणाली का प्लान

New Toll Tax System : भारत में हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर के एवज में टैक्स चुकाने का प्रावधान है। इसके लिए निश्चित दूरी पर टोल बूथ तैयार किए गए हैं। इन बूथों पर शुल्क वसूलने के लिए कर्मचारी तैनात हैं, लेकिन अब सरकार फिजिकल बूथों से निर्भरता को खत्म करने का प्लान बना चुकी है। सरकार के प्लान के मुताबिक, ग्लोबल नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टम (जीएनएसएस) पर आधारित इलेक्ट्रॉनिक टोल (Electronic Toll) संगह लागू किया जा सकता है। इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए एनएचएआई ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर उपग्रह आधारित इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह के लिए दुनिया के तमाम देशों से प्रस्ताव मांगे हैं। तो आइये जानते जीएनएसएस लागू होने के बाद किस विधि से टोल वसूला जाएगा और इसके लिए कौन सी तकनीकी कारगर साबित होने वाली है?

हाइवे से हटेंगे टोल प्लाजा

इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (Electronic Toll Collection

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport Minister Nitin Gadkari) ने बताया कि इस नए सिस्टम के लागू होने से देश के कुल टोल कलेक्शन में 10,000 करोड़ रुपये तक की वृद्धि हो सकती है। फिलहाल, आंकड़ों के आधार पर सालाना टोल संग्रह 35 फीसदी बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 64,809.86 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। लेकिन, अब पुराने ढर्रे को खत्म कर नए आधुनिक तकनीकी का उपयोग होने की गुंजाइश दिख रही है। इस कदम का उद्देश्य नेशनल हाईवे पर फिजिकल टोल बूथों को खत्म करना है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) मौजूदा फास्टैग व्यवस्था (Fastag System) के भीतर ही जीएनएसएस (GNSS) आधारित इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (ईटीसी) प्रणाली को लागू करने के प्लान पर कार्य कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, शुरुआती दौर में हाइब्रिड मॉडल का उपयोग किया जाएगा, जहां आरएफआईडी-आधारित ईटीसी और जीएनएसएस-आधारित ईटीसी दोनों एक साथ काम करेंगे।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज