Rishikesh News: नए साल के जश्न में डूबा ऋषिकेश, पर्यटकों के सैलाब से जाम हुई सड़कें
Rishikesh News: नए साल का जश्न मनाने और वीकेंड एन्जॉय करने के लिए लोग ऋषिकेश की तरफ अपना रुख कर रहे हैं। ऐसे में शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है। जाम के कारण यातायात प्रभावित न हो इसका ध्यान रखते हुए कई रूटों पर डायवर्ट किया गया है।
ऋषिकेश में नए साल का जश्न मनाने पहुंचे पर्यटक, शहर की कई सड़कों पर लगा जाम
इन राज्यों से पहुंचे अधिक पर्यटक
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नए साल पर ऋषिकेश जश्न मनाने सबसे अधिक पर्यटक, यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और राजधानी दिल्ली से पहुंच रहे हैं। नए साल के दौरान इन राज्यों से आने वाले पर्यटकों की संख्या 80 फीसदी है। नए साल के साथ वीकेंड के चलते ही अधिक से अधिक लोग ऋषिकेश का रुख कर रहे हैं। ऋषिकेश तपोवन मार्ग, मुख्य मार्केट मार्ग, राम झूला मार्ग, लक्ष्मण झूला मार्ग, हरिद्वार रोड आदि पर भारी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही देखी जा रही है। भारी संख्या में पर्यटकों के आने से इन रास्तों पर जाम की स्थिति बनी हुई है। जाम को कम करने के लिए और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए ऋषिकेश ट्रैफिक पुलिस हर चौक और चौराहे पर तैनात है। इसके साथ ही नए साल पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मी और होमगार्ड को भी तैनात किया गया है।
बढ़ते जाम को देखते हुए रूटों को किया डायवर्ट
ऋषिकेश में बढ़ते जाम को देखते हुए पुलिस ने कुछ रास्तों को डायवर्ट किया है। हरिद्वार से तपोवन की ओर जाने वाले लोगों को भद्रकाली से होते हुए बायपास मार्ग के रास्ते भेजा जा रहा है। दूसरी तरफ तपोवन से ऋषिकेश जाने वाले लोगों को शिवानंद मार्ग से होते हुए खराश्रोता के रास्ते भेजा जा रहा है। इतना ही नहीं जो वाहन स्वर्गाश्रम से हरिद्वार की ओर जा रहे हैं उन्हें चीला बैराज के रास्ते भेजा जा रहा है। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने जाम को कम करने के लिए सड़कों पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित करते हुए नेपाली फार्म से भानियावाला की ओर डायवर्ट किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited