Rishikesh News: नए साल के जश्न में डूबा ऋषिकेश, पर्यटकों के सैलाब से जाम हुई सड़कें

Rishikesh News: नए साल का जश्न मनाने और वीकेंड एन्जॉय करने के लिए लोग ऋषिकेश की तरफ अपना रुख कर रहे हैं। ऐसे में शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है। जाम के कारण यातायात प्रभावित न हो इसका ध्यान रखते हुए कई रूटों पर डायवर्ट किया गया है।

ऋषिकेश में नए साल का जश्न मनाने पहुंचे पर्यटक, शहर की कई सड़कों पर लगा जाम

Rishikesh News: नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग ऋषिकेश की तरफ अपना रुख कर रहे हैं। लोग परिवार और दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने और नए साल का जश्न मनाने जा रहे हैं। ऐसे में शहर में पर्यटकों का सैलाब उमड़ रहा है। यहां होटल तेजी से हाउसफूल हो रहे हैं। नए साल के जश्न के लिए पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिस कारण शहर की कई सड़कों पर जाम नजर आ रहा है। समय-समय पर ऋषिकेश की सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

संबंधित खबरें

इन राज्यों से पहुंचे अधिक पर्यटक

संबंधित खबरें

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नए साल पर ऋषिकेश जश्न मनाने सबसे अधिक पर्यटक, यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और राजधानी दिल्ली से पहुंच रहे हैं। नए साल के दौरान इन राज्यों से आने वाले पर्यटकों की संख्या 80 फीसदी है। नए साल के साथ वीकेंड के चलते ही अधिक से अधिक लोग ऋषिकेश का रुख कर रहे हैं। ऋषिकेश तपोवन मार्ग, मुख्य मार्केट मार्ग, राम झूला मार्ग, लक्ष्मण झूला मार्ग, हरिद्वार रोड आदि पर भारी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही देखी जा रही है। भारी संख्या में पर्यटकों के आने से इन रास्तों पर जाम की स्थिति बनी हुई है। जाम को कम करने के लिए और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए ऋषिकेश ट्रैफिक पुलिस हर चौक और चौराहे पर तैनात है। इसके साथ ही नए साल पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मी और होमगार्ड को भी तैनात किया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed