होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

New Year 2024: शिमला-मनाली में जाम के वायरल वीडियो से टूरिस्टों पर पड़ा असर, पर्यटकों ने किया प्लान कैंसिल

शिमला और मनाली में ट्रैफिक जाम के वीडियो वायरस होने के बाद इसका असर टूरिस्टों पर देखने को मिला है। टूरिस्टों ने नए साल पर यहां आने का अपना प्लान कैंसिल कर दिया है।

Manali TrafficManali TrafficManali Traffic

शिमला-मनाली ट्रैफिक से टूरिस्टों पर असर (फोटो साभार - ट्विटर)

New Year 2024: हिमाचल प्रदेश के शिमला-मनाली में ट्रैफिक जाम के वीडियो का असर नए साल पर आने वाले टूरिस्टों पर देखने को मिल रहा है। यातायात बाधित होने की प्रतिकूल खबरों और जाम में फंसे वाहनों के वीडियो वायरल होने से शिमला और मनाली में पर्यटकों की आवाजाही प्रभावित हुई है। होटलों में शुक्रवार को शिमला में 40 प्रतिशत और मनाली में 70 प्रतिशत बुकिंग रही। फेडरेशन ऑफ हिमाचल होटल्स एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन (फोहरा) के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर ने कहा कि मनाली में बड़े होटल 90 प्रतिशत से अधिक और छोटे तथा मध्यम होटल 70 प्रतिशत से अधिक बुक है।

टूरिस्टों ने कैंसिल किया प्लान

गजेंद्र ठाकुर ने कहा कि मनाली और आसपास के इलाकों में होटल, होमस्टे और अन्य पर्यटक निवासों सहित लगभग 1,800 पर्यटन इकाइयां हैं। ठाकुर ने कहा कि रोहतांग में अटल सुरंग देखने के लिए पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ है, लेकिन सुरंग के पास बड़ी संख्या में फंसे वाहनों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं और इसके चलते बड़ी संख्या में पर्यटकों ने यहां आने की योजना टाल दी है। शिमला होटल एंड टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एम के सेठ ने कहा कि राज्य सरकार ने शिमला में शीतकालीन कार्निवल आयोजित करने जैसी अच्छी पहल की है।

शिमला में ट्रैफिक की नई योजना

उन्होंने शनिवार को कहा कि हालांकि, यातायात जाम के संबंध में सोशल मीडिया और कुछ टीवी चैनलों पर प्रतिकूल प्रचार ने पर्यटकों को दूसरे गंतव्यों की ओर मोड़ दिया और शुक्रवार को शिमला में सिर्फ 40 प्रतिशत से कुछ अधिक होटल के कमरे बुक थे। उन्होंने कहा कि शिमला में सुविधाजनक आवाजाही के लिए एक नयी यातायात योजना लागू की गई है और यहां पुराने समय की तरह लंबे जाम भी नहीं लगेंगे।

End Of Feed