नए साल पर मंदिरों में उमड़ा जनसैलाब, सोमनाथ से वैष्णो देवी मंदिर तक दिखी श्रद्धालुओं की लंबी कतारें
नए साल के पहले दिन देशभर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। आज गुजरात के सोमनाथ महादेव मंदिर, जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी मंदिर और पटना के महावीर मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं और नए साल के मंगलमय होने की कामना कर रहे हैं।
मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़
देश और दुनिया ने साल 2024 को अलविदा कहते हुए पूरे जोश के साथ नए साल 2025 का स्वागत किया है। नए साल के पहले दिन देश में मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। लोग मंदिरों में पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद मांग रहे हैं और अपने अच्छे स्वास्थ्य और भविष्य की कामना कर रहे हैं। इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किया हैं। नए साल के पहले दिन सुबह से ही गुजरात के सोमनाथ महादेव मंदिर, उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर, पटना में महावीर मंदिर और वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। सोमनाथ महादेव मंदिर में सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।
दर्शन के लिए देश-विदेश से आए लोग
नए साल की शुरुआत के साथ ही जम्मू-कश्मीर के कटरा में वैष्णो देवी के पवित्र धाम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु माता रानी का आशीर्वाद लेने और अपने जीवन में सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना करने के लिए कटरा पहुंचे हैं। वहीं सोमनाथ महादेव मंदिर आए एक भक्त ने कहा, "2025 के पहले दिन मुझे सोमनाथ बाबा के मंदिर में दर्शन करने का अवसर मिला। यहां का वातावरण बहुत पवित्र है, और आज दर्शन करना मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है। मैं प्रार्थना करता हूं कि हमारा देश इसी तरह आगे बढ़ता रहे।"
पटना के महावीर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़
वहीं, बिहार के पटना में नए साल के पहले दिन महावीर मंदिर में श्रद्धालुओं ने मंदिर ट्रस्ट के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर शोक जताया। मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे एक श्रद्धालु ने कहा, "आचार्य कुणाल जी ने बहुत बड़ा योगदान दिया है, और भविष्य में उन्हें इसके लिए याद किया जाएगा।" एक अन्य महिला श्रद्धालु ने कहा कि हमें यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। हम दो साल से यहां आ रहे हैं। हम चाहते हैं कि हमारी शुरुआत हर साल महावीर मंदिर से हो। एक और मंदिर में श्रद्धालु ने कहा कि हम यहां प्रार्थना करने आएं ताकि साल 2025 हमारे अच्छे से बीते। जो भी मेरी मनोकामना हो वो पूरी हो। महावीर मंदिर में आए एक और श्रद्धालु ने कहा कि मैं पहली बार यहां आया हूं। मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। अन्य श्रद्धालु ने कहा कि हम मंदिर आएं हैं, भगवान सभी को सभी लोगों का, बिहार का और भारत का कल्याण रखे। सभी लोग आनंद से रहें। आगे कहा कि सनातन धर्म की रक्षा होनी चाहिए।
(इनपुट - IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
UP Weather Today: यूपी में भीषण ठंड का प्रकोप, कोल्ड डे और कोहरे का अलर्ट जारी, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
Bihar Weather Today: बिहार में कोहरे का अलर्ट जारी, हवाओं का बदला रुख, ठंड से मिलेगी जल्द राहत
Delhi NCR Aaj Ka Mausam: भीषण ठंड-घने कोहरे और शीतलहर की आगोश में दिल्ली, इस दिन बारिश भी ढाएगी कहर
आज का मौसम, 4 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का सितम जारी, कई राज्यों में शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट
Vande Bharat: गोरखपुर में वंदे भारत के डिपो निर्माण का प्रस्ताव तैयार, 17 नई ट्रेनें भर सकती हैं फर्राटा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited