New Year 2025 Weather Forecast For 7 Days: बर्फबारी से गुलजार होगी वादियां, पर्यटकों की खूब होगी मौज; जानें कैसा रहेगा पहाड़ों का मौसम

Weekly Weather Forecast, आने वाले सात दिन के मौसम का पूर्वानुमान, Kashmir Himachal Uttarakhand Agle 7 Dino Ka Mausam Kaisa Rahega: नए साल का जश्न मनाने और बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहाड़ी राज्यों की ओर रुख करने वाले सैलानियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में 1 जनवरी को भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी मौसम में बदलाव की संभावना है।

फाइल फोटो।

New Year 2025 Weather Forecast For 7 Days: नए साल के मौके पर उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। आमतौर पर इन राज्यों में लोग नए साल का जश्न मनाने और बर्फबारी का आनंद लेने आते हैं। मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में 1 जनवरी को बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। यहां कई इलाकों में पहले से ही बर्फ की चादर जमी हुई है और तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है। अगर आप भी नए साल पर पहाड़ी राज्यों में मौसम का लुत्फ उठाने जा रहे हैं, तो आपके लिए यह जरूरी खबर है।

हिमाचल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?

हिमाचल प्रदेश में भी शिमला, मनाली जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सैलानी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं और प्राकृतिक नजारे का आनंद ले रहे हैं। हालांकि, नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ होगी। मौसम विभाग का कहना है कि 1 जनवरी को मौसम साफ रहेगा, लेकिन 2 जनवरी से बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो सकता है। खासतौर पर कुल्लू, शिमला, किन्नौर, चंबा और लाहौल-स्पीति जैसे क्षेत्रों में 2 से 5 जनवरी के बीच बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

उत्तराखंड में साफ रहेगा मौसम

उत्तराखंड में हाल ही में हुई बारिश और बर्फबारी के बाद ठंड ने जोर पकड़ा है। हालांकि, नए साल पर उत्तराखंड का मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में कोहरे का असर रहेगा। देहरादून में 1 से 5 जनवरी के बीच मौसम साफ रहेगा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इन पांच दिनों में देहरादून का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

End Of Feed