सूरत में रचा इतिहास, 111 घंटे की जिदंगी जीकर नवजात ने दिया 6 लोगों को जीवनदान, देखें वीडियो

सूरत में बाल अंगदान का नया रिकॉर्ड बना है। यहां नवजात बच्चे के अंगदान से 6 लोगों को जीवनदान मिला है। बच्चे के ब्रेन डेड होने के बाद उसके परिजनों ने अंगदान का फैसला लिया और उसकी दोनों किडनी, लीवर और आंखों को दान कर दिया।

नवजात ने किया अंगदान

मुख्य बातें
  • अंगदान का नया रिकॉर्ड
  • नवजात ने किया अंगदान
  • 6 लोगों को मिली जिंदगी

Surat News: गुजरात में एक नवजात बच्चा कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन गया। नवजात ने मात्र 111 दिन की जिंदगी जीकर कई लोगों को जीवनदान दे दिया। अंगदान का यह मामला अपने आप में अनोखा है जहां 4 दिन के बच्चे ने जरूरतमंद लोगों को अंगदान देकर इतिहास रच दिया। नवजात के अंगदान से 6 लोगों को नया जीवन मिला है। इसके साथ ही यह बच्चा सबसे कम उम्र का ऑर्गन डोनर बन गया है। बच्चे के माता-पिता ने अंगदान का फैसला लेकर 6 लोगों को जिदंगी जीने का दूसरा मौका दिया है। इस संबंध में एक वीडियो भी सामने आया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

ब्रेन डेड था बच्चा

सूरत में रहने वाले हर्षभाई और चेतनबेन संघानी के घर में 13 अक्टूबर को बेटे ने जन्म लिया था। लेकिन जन्म के बाद नवजात ने कोई हरकत नहीं की, पैदा होने के बाद न तो वो हिला और न ही रोया। डॉक्टर ने जब बच्चे की जांच की तो पता चला कि बच्चे को विशेष इलाज की जरूरत है। इसके बाद उसे वेंटिलेटर पर रखा गया और उसके ठीक होने का इंतजार किया गया। जांच से पता चला कि नवजात ब्रेन डेड था। जिसके बाद बच्चे के परिवार ने यह फैसला लिया और नवजात का अंगदान कर दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed