अगले 10 दिनों का मौसम: कहीं हीटवेव तो कहीं बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का पूर्वानुमान

अगले 10 दिनों का मौसम, राजस्थान, दिल्ली, बिहार, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा, अगले 10 दिनों में बारिश का मौसम: देशभर में गर्मी की तपिश जारी है। इसी बीच अगले 10 दिनों तक मौसम कैसा रहेगा, इस पर अपडेट सामने आया। इसमें बताया गया है कुछ शहरों में मौसम सामान्य रहेगा और कहीं कहीं मौसम का रुख बदलेगा।

10 din ka mausam

जानें मौसम का हाल।

अगले 10 दिनों का मौसम: देश की राजधानी नई दिल्ली समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। दिन प्रतिदिन तापमान में वृद्धि हो रही है, जिस वजह से हीटवेव (Heatwave) की चेतावनी जारी की गई है। इसी बीच मौसम विज्ञान ने अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा, इसका अपडेट जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि कई राज्यों में फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। खासकर मैदानी इलाकों में गर्मी का कहर जारी रहेगा। आईएमडी (IMD) ने दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर, पटना, रांची, जयपुर, भोपाल समेत अन्य शहरों के लिए मौसम अपडेट जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि अगले 10 दिनों तक मौसम कैसा रहने वाला है।

दिल्ली में अगले 10 दिनों का मौसम

दिल्ली में प्रचंड गर्मी पड़ रही है और हाल ही में दिल्ली के नजफगढ़ में तापमान करीब 48 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया था। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में 31 मई तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। इस दौरान 27 मई और 31 मई को आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना बहुत कम है।

नोएडा में अगले 10 दिनों का मौसम

दिल्ली की तरह नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी अगले 10 दिनों तक गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। अगले 10 दिनों में नोएडा का अधिकतम तापमान 47 डिग्री तक पहुंच सकता है। हालांकि, बीच-बीच में आसमान में बादल रहेंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी। इस दौरान हल्की से मध्यम हवा चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः अभी और कितनी आग उगलेगा सूरज? दिल्ली, राजस्थान-यूपी और पंजाब में अलर्ट ; जानें अपने शहर का हाल

गाजियाबाद में अगले 10 दिनों का मौसम

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अगले 10 दिनों तक गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। हालांकि, मौसम में थोड़ा सा बदलाव दिखेगा, लेकिन राहत की वर्षा की संभावना नहीं है। इस दौरान आसमान में बादल छाएंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी। साथ ही अगले 10 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 47 डिग्री तक जा सकता है।

लखनऊ में अगले 10 दिनों का मौसम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अगले 10 दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है। लखनऊ में 31 मई तक गर्मी की तपिश जारी रहेगी। 31 मई के बाद मौसम में थोड़ा बदलाव दिख सकता है। इन 10 दिनों में अधिकतम तापमान 48 डिग्री तक पहुंच सकता है। इस दौरान लू की चेतावनी भी जारी की गई है।

कानपुर में अगले 10 दिनों का मौसम

यूपी के कानपुर में भी अगले 10 दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं दिख रहा है। कानपुर में 29 मई को अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इस दौरान हीटवेव से बचने के लिए लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई है। वहीं, 31 मई तक हल्की हवा चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः Heat Wave Alert: गर्म तवे सा तप रहा उत्तर भारत...दिल्ली बनी आग की भट्टी, आने वाले 5 दिन तो बेहद खतरनाक

पटना में अगले 10 दिनों का मौसम

बिहार की राजधानी पटना में रहने वाले लोगों के लिए थोड़ी सी राहत की खबर है। पटना में 31 मई तक कई बार मौसम बदल सकता है। पटना में 26 और 27 मई को बारिश की संभावना है। इस दौरान गर्मी से राहत मिलेगी और लू से भी बचाव होगा। पटना में 31 मई के बाद भी मौसम के रुख में परिवर्तन दिखेगा।

रांची में अगले 10 दिनों का मौसम

झारखंड की राजधानी रांची में अगले 10 दिनों तक मौसम साफ रहेगा। साथ ही तापमान में भी दूसरे राज्यों की अपेक्षा कमी दिखेगा। इस दौरान रांची में बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही हल्की से मध्यम गति की हवा भी चल सकती है, जिससे रांची के लोगों को गर्मी की तपिश से राहत मिलेगी।

जयपुर में अगले 10 दिनों का मौसम

राजस्थान की राजधानी जयपुर में गर्मी की तपिश जारी है और आने वाले 10 दिनों में भी गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है। जयपुर में 31 मई तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। इस दौरान मौसम साफ रहेगा और गर्म हवा चलने की संभावना जताई गई है। 31 मई तक जयपुर में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है।

भोपाल में अगले 10 दिनों का मौसम

भोपाल में मौसम में कुछ खास परिवर्तन होने के आसार नहीं है। हालांकि, 24 मई के बाद आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने की संभावना काफी कम है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 10 दिनों तक भोपाल में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इस दौरान हीटवेव से बचने की सलाह जारी की गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited