अगले 10 दिनों का मौसम: कहीं हीटवेव तो कहीं बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का पूर्वानुमान

अगले 10 दिनों का मौसम, राजस्थान, दिल्ली, बिहार, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा, अगले 10 दिनों में बारिश का मौसम: देशभर में गर्मी की तपिश जारी है। इसी बीच अगले 10 दिनों तक मौसम कैसा रहेगा, इस पर अपडेट सामने आया। इसमें बताया गया है कुछ शहरों में मौसम सामान्य रहेगा और कहीं कहीं मौसम का रुख बदलेगा।

जानें मौसम का हाल।

अगले 10 दिनों का मौसम: देश की राजधानी नई दिल्ली समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। दिन प्रतिदिन तापमान में वृद्धि हो रही है, जिस वजह से हीटवेव (Heatwave) की चेतावनी जारी की गई है। इसी बीच मौसम विज्ञान ने अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा, इसका अपडेट जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि कई राज्यों में फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। खासकर मैदानी इलाकों में गर्मी का कहर जारी रहेगा। आईएमडी (IMD) ने दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर, पटना, रांची, जयपुर, भोपाल समेत अन्य शहरों के लिए मौसम अपडेट जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि अगले 10 दिनों तक मौसम कैसा रहने वाला है।

दिल्ली में अगले 10 दिनों का मौसम

दिल्ली में प्रचंड गर्मी पड़ रही है और हाल ही में दिल्ली के नजफगढ़ में तापमान करीब 48 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया था। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में 31 मई तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। इस दौरान 27 मई और 31 मई को आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना बहुत कम है।

नोएडा में अगले 10 दिनों का मौसम

दिल्ली की तरह नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी अगले 10 दिनों तक गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। अगले 10 दिनों में नोएडा का अधिकतम तापमान 47 डिग्री तक पहुंच सकता है। हालांकि, बीच-बीच में आसमान में बादल रहेंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी। इस दौरान हल्की से मध्यम हवा चलने की संभावना है।

End Of Feed