अगले 10 दिनों का मौसम: कहीं मूसलाधार बारिश तो कहीं हीटवेव से हाहाकार; जानें अपने शहर का हाल

अगले 10 दिनों का मौसम, राजस्थान, दिल्ली, बिहार, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा, अगले 10 दिनों में बारिश का मौसम: देश के अलग-अलग हिस्सों में बदला हुआ मौसम दिख रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 10 दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें बताया है कि अगले दिनों मौसम कैसा रहने वाला है।

फाइल फोटो।

अगले 10 दिनों का मौसम: देश के अलग-अलग शहरों में मौसम का बदला हुआ मिजाज दिख रहा है। किसी शहर में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है तो कहीं हीटवेव से हाहाकार मचा हुआ है। कहीं बारिश से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है तो कहीं गर्मी से लोगों की जानें जा रही है। ऐसे में आप भी जानना चाहेंगे कि अगले 10 दिनों तक आपके शहर का मौसम कैसा रहने वाला है। क्या आपके शहर का मौसम बदलने वाला है, अगर हां तो कब तक। चलिए बताते हैं कि अगले 10 दिनों तक आपके शहर का मौसम कैसा रहेगा। आईएमडी ने दिल्ली एनसीआर के कई शहर- नोएडा, ग्रेटर ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद समेत अन्य शहरों के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। इस लिस्ट में मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बंगाल समेत कई राज्यों के शहर शामिल हैं।

अगले 10 दिनों का मौसम: यहाँ देखें अपने शहर का मौसम पूर्वानुमान

शहर/राज्यअगले 10 दिनों का मौसम
दिल्लीछह और सात जून: मौसम साफ। आठ जून: मौसम बदल सकता है, बारिश और आंधी-तूफान की संभावना। 13 से 15 जून: आसमान साफ रहेगा
नोएडा-ग्रेटर नोएडाछह जून से 15 जून: मौसम साफ। नौ और 10 जून: हल्की बारिश और तेज हवा चलने की संभावना
गाजियाबादछह से आठ जून: आसमान साफ। आठ जून से 11 जून: हल्की से मध्यम बारिश, तेज हवा। 12 से 15 जून: मौसम साफ
मध्य प्रदेशछह जून से 15 जून: बारिश, कहीं अधिक और कहीं मध्यम वर्षा, हवा चलेगी
राजस्थानतीन चार दिनों तक: मौसम शांत। 7-9 जून: बीकानेर, जोधपुर में तेज मेघ गर्जन, आंधी, हल्की से मध्यम बारिश। 7-8 जून: दोपहर बाद तेज अंधड़, आकाशीय बिजली, 50-60 किमी/घंटा की तेज हवाएं, मध्यम से तेज बारिश। 9 जून से 13 जून: जयपुर समेत कई शहरों में बारिश की संभावना
महाराष्ट्रअगले 10 दिनों तक: मुंबई में बारिश, मेघ गर्जन और तेज हवा
पंजाबछह और सात जून: आसमान साफ। आठ और नौ जून: बादल छाए रह सकते हैं, कहीं-कहीं बारिश, आंधी-तूफान की चेतावनी। राज्य में गर्मी का दौर जारी रहेगा
हरियाणासात से 13 जून: हल्की बारिश। 14 और 15 जून: आसमान साफ
हिमाचल प्रदेशकुल्लू और मनाली: बारिश। कांगड़ा: अगले तीन दिनों तक बारिश की चेतावनी। अगले 10 दिनों तक मिला जुला मौसम
उत्तराखंडफिलहाल बारिश के आसार नहीं, कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है, कोई अलर्ट नहीं
बिहारअगले दिनों में कई जिलों में झमाझम बारिश, तेज हवा, आकाशीय बिजली की आशंका
उत्तर प्रदेशकई जिलों में झमाझम बारिश, अगले 10 दिनों तक बारिश के आसार, तेज हवा चल सकती है

दिल्ली में अगले 10 दिनों का मौसम

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से हीटवेव का कहर जारी थी, लेकिन बुधवार रात को मौसम का मिजाज बदला और हल्की बारिश के साथ आंधी-तूफान ने उमस भरी गर्मी से कुछ राहत दिलाई। आईएमडी ने बताया है कि दिल्ली में छह और सात जून को मौसम साफ रह सकता है और आठ जून के बाद दिल्ली का मौसम बदल सकता है। इस बीच यहां बारिश होने और आंधी-तूफान का अनुमान लगाया गया है। वहीं, 13 से 15 जून तक आसमान साफ रहेगा।

End of Article
Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें

Follow Us:
End Of Feed