अगले 10 दिनों का मौसम: कहीं मूसलाधार बारिश तो कहीं हीटवेव से हाहाकार; जानें अपने शहर का हाल
अगले 10 दिनों का मौसम, राजस्थान, दिल्ली, बिहार, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा, अगले 10 दिनों में बारिश का मौसम: देश के अलग-अलग हिस्सों में बदला हुआ मौसम दिख रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 10 दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें बताया है कि अगले दिनों मौसम कैसा रहने वाला है।
फाइल फोटो।
अगले 10 दिनों का मौसम: देश के अलग-अलग शहरों में मौसम का बदला हुआ मिजाज दिख रहा है। किसी शहर में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है तो कहीं हीटवेव से हाहाकार मचा हुआ है। कहीं बारिश से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है तो कहीं गर्मी से लोगों की जानें जा रही है। ऐसे में आप भी जानना चाहेंगे कि अगले 10 दिनों तक आपके शहर का मौसम कैसा रहने वाला है। क्या आपके शहर का मौसम बदलने वाला है, अगर हां तो कब तक। चलिए बताते हैं कि अगले 10 दिनों तक आपके शहर का मौसम कैसा रहेगा। आईएमडी ने दिल्ली एनसीआर के कई शहर- नोएडा, ग्रेटर ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद समेत अन्य शहरों के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। इस लिस्ट में मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बंगाल समेत कई राज्यों के शहर शामिल हैं।
अगले 10 दिनों का मौसम: यहाँ देखें अपने शहर का मौसम पूर्वानुमान
छह और सात जून: मौसम साफ। आठ जून: मौसम बदल सकता है, बारिश और आंधी-तूफान की संभावना। 13 से 15 जून: आसमान साफ रहेगा |
छह जून से 15 जून: मौसम साफ। नौ और 10 जून: हल्की बारिश और तेज हवा चलने की संभावना |
छह से आठ जून: आसमान साफ। आठ जून से 11 जून: हल्की से मध्यम बारिश, तेज हवा। 12 से 15 जून: मौसम साफ |
छह जून से 15 जून: बारिश, कहीं अधिक और कहीं मध्यम वर्षा, हवा चलेगी |
तीन चार दिनों तक: मौसम शांत। 7-9 जून: बीकानेर, जोधपुर में तेज मेघ गर्जन, आंधी, हल्की से मध्यम बारिश। 7-8 जून: दोपहर बाद तेज अंधड़, आकाशीय बिजली, 50-60 किमी/घंटा की तेज हवाएं, मध्यम से तेज बारिश। 9 जून से 13 जून: जयपुर समेत कई शहरों में बारिश की संभावना |
अगले 10 दिनों तक: मुंबई में बारिश, मेघ गर्जन और तेज हवा |
छह और सात जून: आसमान साफ। आठ और नौ जून: बादल छाए रह सकते हैं, कहीं-कहीं बारिश, आंधी-तूफान की चेतावनी। राज्य में गर्मी का दौर जारी रहेगा |
सात से 13 जून: हल्की बारिश। 14 और 15 जून: आसमान साफ |
कुल्लू और मनाली: बारिश। कांगड़ा: अगले तीन दिनों तक बारिश की चेतावनी। अगले 10 दिनों तक मिला जुला मौसम |
फिलहाल बारिश के आसार नहीं, कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है, कोई अलर्ट नहीं |
अगले दिनों में कई जिलों में झमाझम बारिश, तेज हवा, आकाशीय बिजली की आशंका |
कई जिलों में झमाझम बारिश, अगले 10 दिनों तक बारिश के आसार, तेज हवा चल सकती है |
दिल्ली में अगले 10 दिनों का मौसम
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से हीटवेव का कहर जारी थी, लेकिन बुधवार रात को मौसम का मिजाज बदला और हल्की बारिश के साथ आंधी-तूफान ने उमस भरी गर्मी से कुछ राहत दिलाई। आईएमडी ने बताया है कि दिल्ली में छह और सात जून को मौसम साफ रह सकता है और आठ जून के बाद दिल्ली का मौसम बदल सकता है। इस बीच यहां बारिश होने और आंधी-तूफान का अनुमान लगाया गया है। वहीं, 13 से 15 जून तक आसमान साफ रहेगा।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में अगले 10 दिनों का मौसम
दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अगले 10 दिनों में मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं दिख रहा है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में छह जून से 15 जून तक मौसम साफ रहेगा। हालांकि, नौ और 10 जून को कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़ेंः भीषण गर्मी में राहत की बौछार, नोएडा-गाजियाबाद सहित इन जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
गाजियाबाद में अगले 10 दिनों का मौसम
मौसम विभाग ने बताया कि गाजियाबाद में छह से आठ जून तक आसमान साफ रहेगा। वहीं, आठ जून से 11 जून तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवा चल सकती है। इस दौरान मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने बताया कि गाजियाबाद में 12 से 15 जून तक मौसम साफ रहेगा।
मध्य प्रदेश में अगले 10 दिनों का मौसम
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि मध्य प्रदेश के कई शहरों में छह जून से 15 जून तक बारिश हो सकती है। इस दौरान कहीं अधिक और कहीं मध्यम वर्षा के साथ हवा चलेगी। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।
राजस्थान में अगले 10 दिनों का मौसम
हीटवेव और प्रचंड गर्मी की मार झेल रहे राजस्थान में फिलहाल तीन चार दिनों तक मौसम का रूख शांत रहने वाला है। हालांकि, राजधानी जयपुर समेत कई शहरों में 9 जून के बाद से मौसम का मिजाज बदलने वाला है और 10 से 13 जून तक कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई गई है। हालांकि, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 7-9 जून के दौरान तेज मेघ गर्जन, आंधी व हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 7-8 जून को दोपहर बाद तेज अंधड़, आकाशीय बिजली चमकने, 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने तथा कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।
महाराष्ट्र में अगले 10 दिनों का मौसम
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में इन दिनों मौसम खूब मेहरबान है। मुंबई में आज से लेकर अगले कई दिनों तक के लिए बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान मेघ गर्जन और तेज हवा चल सकती है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 10 दिनों तक मुंबई में बारिश का दौर जारी रह सकता है।
यह भी पढ़ेंः Mumbai Weather Today: मुंबई में मानसून की एंट्री, झमाझम बरसेंगे मेघ, जानें कैसा रहेगा पूरे सप्ताह मौसम का हाल
पंजाब-हरियाणा में अगले 10 दिनों का मौसम
पंजाब में फिलहाल गर्मी का दौर जारी रहेगा। राज्य में छह और सात जून को आसमान साफ रहने के संकेत हैं। हालांकि, आठ और नौ जून को बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इसे लेकर कई शहरों में बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, हरियाणा में अगले 10 दिनों तक कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, सात से 13 जून तक हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, 14 और 15 जून को आसमान साफ रहेगा।
हिमाचल-उत्तराखंड में अगले 10 दिनों का मौसम
हिमाचल में मिला जुला मौसम दिख रहा है और अगले 10 दिनों तक कुछ ऐसा ही रहने के आसार है। हिमाचल के कुल्लू और मनाली में बीते दिनों बारिश हुई और कांगड़ा में अगले तीन दिनों तक के लिए बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, उत्तराखंड में फिलहाल बारिश के आसार नहीं है। हालांकि, कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। फिलहाल इसके लिए कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है।
बिहार में अगले 10 दिनों का मौसम
मौसम विभाग ने बिहार के लिए गुड न्यूज दी है। बताया गया है कि अगले दिनों में बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। बारिश के साथ तेज हवा भी चलने की संभावना है। साथ ही कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। ऐसे में लोगों के लिए चेतावनी जारी की गई है।
उत्तर प्रदेश में अगले 10 दिनों का मौसम
उत्तर प्रदेश में मौसम ने अपना रुख बदला है और कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है। साथ ही अगले 10 दिनों तक कई जिलों में बारिश होने के आसार है। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। बारिश के साथ तेज हवा भी चल सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited