अगले 10 दिनों का मौसम: कहीं झमाझम बारिश तो कहीं हीटवेव का कहर, जानें अपने शहर का मौसम
अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा: दक्षिण भारत के राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है, लेकिन उत्तर भारतीय राज्यों में हीटवेव का कहर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 10 दिनों तक का मौसम का हाल बताया है। जानें आपके शहर का मौसम कैसा रहेगा।
फाइल फोटो।
अगले 10 दिनों का मौसम: इन दिनों दक्षिण भारतीय राज्यों में जहां मूसलाधार बारिश हो रही है। वहीं, उत्तर भारत के राज्यों में हीटवेव का असर दिख रहा है। कई राज्यों में मानसून पहुंच चुका है, जिस वजह से वहां राहत की वर्षा हो रही है, तो कई राज्य अब भी मानसून की बाट जोह रहा है कि कब मानसून आएगा। आइए, जानते हैं कि दिल्ली-एनसीआर, लखनऊ, कानपुर, पटना, रांची, कोलकाता, भोपाल, जयपुर, चंडीगढ़, अमृतसर समेत पहाड़ी राज्यों में अगले 10 दिनों का मौसम कैसे रहेगा।
दिल्ली में अगले 10 दिनों का मौसम
राजधानी दिल्ली में इन दिनों हीटवेव का असर दिख रहा है। वहीं, दिल्ली में शुक्रवार को हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन पूरी तरह से मौसम बदलने के आसार नहीं है। दिल्ली में फिलहाल अगले 10 दिनों तक मौसम अपरिवर्तित रहने वाला है। यानी की दिल्ली में हीटवेव और गर्मी का कहर जारी रहेगा। हालांकि, मानसून से पहले बारिश होती है, तो दिल्ली में गर्मी से राहत मिलेगी।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में अगले 10 दिनों का मौसम
दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी गर्मी की तपिश जारी है। साथ ही यहां भी अगले 10 दिनों मौसम कुछ खास बदलता हुआ नहीं दिख रहा है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अगले 10 दिनों तक हीटवेव का असर और गर्मी की तपिश जारी रहेगी। अगर बीच में मौसम में कुछ बदलाव होता है, तो बारिश हो सकती है।
लखनऊ में अगले 10 दिनों का मौसम
लखनऊ में अगले कुछ दिनों में मौसम का रुख बदलने वाला है। लखनऊ में 14 से 16 जून के बीच गर्मी जारी रहेगी, लेकिन 17 जून से मौसम बदलेगा और आसमान में बादल छाए रहेंगे। साथ ही हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि लखनऊ में 17 जून से 23 जून तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और इस दौरान बारिश होगी।
कानपुर में अगले 10 दिनों का मौसम
मौसम विभाग ने बताया कि कानपुर में 14 और 15 जून को गर्मी का कहर जारी रहेगा, लेकिन 16 जून से 23 जून तक राहत मिलेगी। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि कानपुर में बारिश होने के साथ ही गर्मी से राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ेंः सिक्किम में भूस्खलन और बारिश से मची तबाही, छह लोगों की मौत, 1500 पर्यटक फंसे
पटना में अगले 10 दिनों का मौसम
पटना में मौसम का रुख बदलने वाला है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि पटना में आज से गर्मी से राहत मिल सकती है। पटना में 14 जून से 23 जून तक मौसम में नरमी रह सकती है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
रांची में अगले 10 दिनों का मौसम
भीषण गर्मी और मानसून में देरी के कारण झारखंड में बारिश में कमी बढ़कर 54 प्रतिशत हो गई है तथा यह कमी और बढ़ सकती है, क्योंकि राज्य में मानसून 19 जून के आसपास आने की संभावना है। इसके साथ ही रांची में अगले 10 दिनों तक यानी कि 23 जून तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः आग की भट्टी बना यूपी, 16 जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी, जानें प्रदेश में कब बरसेंगे मेघ
कोलकाता में अगले 10 दिनों का मौसम
कोलकाता में अगले 10 दिनों तक मौसम राहत देने वाली है। मौसम विभाग ने बताया है कि 14 जून से 23 जून तक कोलकाता में आसमान में बादल छाए रहेंगे और इस दौरान बारिश होने की संभावना है। साथ ही प्री मानसून वर्षा भी होने का अनुमान है।
मुंबई में अगले 10 दिनों का मौसम
मुंबई में इन दिनों मूसलाधार बारिश हो रही है। यहां इस बार वक्त से दिन पहले ही मानसून ने दस्तक दी है, जिस वजह से लगातार बारिश हो रही है। वहीं, मौसम विभाग ने कहा कि अगले 10 दिनों तक मुंबई में बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। 14 जून से 23 जून तक मुंबई में बारिश होने की संभावना है। हालांकि, बीच में एक दो दिन मौसम साफ रह सकता है, लेकिन ज्यादा समय तक इसका असर नहीं रहेगा।
पहाड़ी राज्यों में अगले 10 दिनों का मौसम
पहाड़ी राज्यों में फिलहाल बारिश की संभावना नहीं दिख रही है। उत्तराखंड और हिमाचल के कई जिलों में अगले 10 दिनों तक हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी और इस दौरान बारिश की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारतीय मैदानी राज्यों की तरह ही इन दोनों राज्यों में गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
गुरुग्राम में क्लब के बाहर ब्लास्ट की घटना में लॉरेंस बिश्नोई का हाथ! गैंग के सदस्यों ने ली जिम्मेदारी
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
'राहुल गांधी आप डिरेल हो गए हैं...' कांग्रेस सांसद की हाथरस यात्रा पर बोले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
Delhi Firing: दोस्तों संग आग सेक रहे बॉडी बिल्डर पर बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
पटना में बढ़ा अपराधियों का तांडव, बदमाशों ने रंगदारी के लिए की ताबड़तोड़ फायरिंग, देखें Video
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited