अगले 10 दिनों का मौसम: कहीं झमाझम बारिश तो कहीं हीटवेव का कहर, जानें अपने शहर का मौसम

अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा: दक्षिण भारत के राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है, लेकिन उत्तर भारतीय राज्यों में हीटवेव का कहर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 10 दिनों तक का मौसम का हाल बताया है। जानें आपके शहर का मौसम कैसा रहेगा।

फाइल फोटो।

अगले 10 दिनों का मौसम: इन दिनों दक्षिण भारतीय राज्यों में जहां मूसलाधार बारिश हो रही है। वहीं, उत्तर भारत के राज्यों में हीटवेव का असर दिख रहा है। कई राज्यों में मानसून पहुंच चुका है, जिस वजह से वहां राहत की वर्षा हो रही है, तो कई राज्य अब भी मानसून की बाट जोह रहा है कि कब मानसून आएगा। आइए, जानते हैं कि दिल्ली-एनसीआर, लखनऊ, कानपुर, पटना, रांची, कोलकाता, भोपाल, जयपुर, चंडीगढ़, अमृतसर समेत पहाड़ी राज्यों में अगले 10 दिनों का मौसम कैसे रहेगा।

दिल्ली में अगले 10 दिनों का मौसम

राजधानी दिल्ली में इन दिनों हीटवेव का असर दिख रहा है। वहीं, दिल्ली में शुक्रवार को हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन पूरी तरह से मौसम बदलने के आसार नहीं है। दिल्ली में फिलहाल अगले 10 दिनों तक मौसम अपरिवर्तित रहने वाला है। यानी की दिल्ली में हीटवेव और गर्मी का कहर जारी रहेगा। हालांकि, मानसून से पहले बारिश होती है, तो दिल्ली में गर्मी से राहत मिलेगी।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में अगले 10 दिनों का मौसम

दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी गर्मी की तपिश जारी है। साथ ही यहां भी अगले 10 दिनों मौसम कुछ खास बदलता हुआ नहीं दिख रहा है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अगले 10 दिनों तक हीटवेव का असर और गर्मी की तपिश जारी रहेगी। अगर बीच में मौसम में कुछ बदलाव होता है, तो बारिश हो सकती है।

End Of Feed