अगले 10 दिनों का मौसम: बिहार-यूपी में झमाझम बारिश, Delhi-NCR में करवट बदलेगा मौसम; जानें अपने शहर का हाल

अगले 10 दिनों का मौसम कैसा रहेगा, Next 10 Days Weather Forecast in Hindi: देश के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है और कई जगहों पर बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने कई राज्यों के विभिन्न शहरों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है। जानिए कि अगले 10 दिनों तक आपके शहर का मौसम कैसा रहेगा।

next 10 days weather forecast

फाइल फोटो।

मुख्य बातें
  • राजस्थान में मानसून ने किया प्रवेश।
  • बिहार के कई जिलों में होगी बारिश।
  • दिल्ली में जल्द आएगा मानसून।

अगले 10 दिनों का मौसम: दक्षिण से लेकर उत्तर तक अब मौसम बदल चुका है। खासकर उत्तर भारतीय राज्यों में हीटवेव से राहत मिली है और मानसून ने कई राज्यों में दस्तक दी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी मौसम का रुख बदल चुका है और बारिश का मौसम बनने लगा है। हालांकि, राजधानी में मानसून की एंट्री नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही मानसून आने वाला है। अब तक बिहार, बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में मानसून प्रवेश कर चुका है। उम्मीद है कि जल्द ही दिल्ली में भी मानसून पहुंच जाएगा। आइए, जानते हैं अगले 10 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर, लखनऊ, पटना, रांची, कोलकाता, भोपाल, जयपुर, देहरादून, शिमला समेत अन्य जगहों पर कैसा मौसम रहने वाला है।

दिल्ली-एनसीआर में अगले 10 दिनों का मौसम

दिल्ली एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल चुका है और जल्द ही मौसम में और भी बदलाव दिखेगा। यानी कि अभी हल्की बारिश हो रही है, लेकिन आने वाले दिनों में झमाझम बारिश होने वाली है। आईएमडी ने बताया है कि दिल्ली में जल्द ही मानसून पहुंच जाएगा। फिलहाल मानसून के आने की अनुमानित तिथि 29 से 30 जून के बीच रखी गई है। हालांकि, मानसून इससे पहले भी दिल्ली में पहुंच सकता है, जो उसकी रफ्तार पर निर्भर करता है।

लखनऊ में अगले 10 दिनों का मौसम

उत्तर प्रदेश में मानसून पहुंच चुका है और कई हिस्सों में बारिश हो रही है, लेकिन यूपी की राजधानी लखनऊ में तीन दिन बाद से झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ में अगले 10 दिनों में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा रहेगा। मौसम विभाग ने 29 जून से पांच जुलाई तक लखनऊ में झमाझम बारिश की चेतावनी जारी की है।

पटना में अगले 10 दिनों का मौसम

बिहार में मानसून का प्रवेश हो चुका है और कमोबेश सभी जिलों में मौसम ठंडा हो गया है। साथ ही बारिश भी हो रही है। इसी बीच, बिहार की राजधानी पटना में अगले 10 दिनों तक बदरा झूमकर बरसने वाला है। मौसम विभाग ने बताया है कि पटना में पांच जुलाई तक लगातार बारिश होगी। इस दौरान वज्रपात और तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ेंः Rajasthan weather: राजस्थान में मॉनसून ने रखे कदम, सूरज के तेवर पड़े नरम; तेज बारिश का अलर्ट

रांची में अगले 10 दिनों का मौसम

झारखंड की राजधानी रांची में अगले 10 दिनों तक मौसम कैसा रहने वाला है, इसको लेकर अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग ने बताया है कि रांची में पांच जुलाई तक मौसम परिवर्तित होते रहेगा। रांची में पांच जुलाई तक बारिश का अनुमान है। इसके साथ कई अन्य जिलों में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

कोलकाता में अगले 10 दिनों का मौसम

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में अगले 10 दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि कोलकाता में पांच जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश होगी। कोलकाता के अलावा कई अन्य शहरों में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बारिश के साथ-साथ वज्रपात और तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है।

भोपाल में अगले 10 दिनों का मौसम

भोपाल में अगले 10 दिनों तक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल में 26 जून से पांच जुलाई तक बारिश और हवा चलेगी। खासकर 29 और 30 जून को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अन्य दिनों के लिए हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में मॉनसून जल्द देगा दस्तक, तीन दिन तक बारिश का येलो अलर्ट, वीकेंड पर सुहावना रहेगा मौसम

जयपुर में अगले 10 दिनों का मौसम

राजस्थान में भले ही मानसून प्रवेश कर चुका है, लेकिन जयपुर में अभी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। जयपुर के लोगों को अभी कुछ दिनों तक उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि इस पूरे महीने तक जयपुर में उमस भरी गर्मी पड़ सकती है। इसके बाद बारिश की संभावना है।

देहरादून में अगले 10 दिनों का मौसम

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के देहरादून में अगले 10 दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान बारिश होने की संभावना है और वज्रपात को लेकर भी आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने बताया कि 28 जून तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और उसके बाद मौसम के रुख में बदलाव दिखेगा और बारिश होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited