Train Accident: खड़ी मालगाड़ी से टकराई मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन, हादसे में 19 लोग घायल, जांच में जुटी NIA की टीम

Train Accident: तमिलनाडु के कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के नजदीक खड़ी मालगाड़ी के पिछले हिस्से में मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन जाकर टकरा गई। इस हादसे में 19 लोग घायल हो गए हैं। हादसे की उच्च स्तरीय जांच के लिए मामला एनआईए को सौंप दिया गया है।

Train accident

खड़ी मालगाड़ी से टकराई मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन

Train Accident: तमिलनाडु के कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार रात करीब 8:27 बजे मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12578) ट्रेन एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, जिसके बाद ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में घायल 19 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद दक्षिण रेलवे ने पहले ही दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी है। मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस रेल हादसा की जांच NIA को सौंप दी गई है। इसके बाद एनआईए के अधिकारियों ने रेल दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने कुछ नमूने एकत्र किए और तमिलनाडु रेलवे पुलिस टीम के साथ विस्तार से चर्चा की और दुर्घटना के बारे में पूछताछ की। NIA की टीम हादसे की जांच में जुटी हुई है।

मालगाड़ी से टकराई

जानकारी के अनुसार, खड़ी मालगाड़ी से टक्कर के कारण मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थी और ट्रेन के पार्सल वैन में आग लग गई थी, जिसे बाद में अग्निशमन और रेस्क्यू टीम द्वारा बुझाया गया। नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा और बचाव अभियान चलाया। रेलवे के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि सिग्नल फेल होने के कारण यह दुर्घटना हुई। ट्रेन संख्या 12578, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस को मुख्य लाइन से गुजरने के लिए हरी झंडी दी गई थी। हालांकि, 75 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही ट्रेन लूप लाइन में प्रवेश कर गई और वहां खड़ी एक मालगाड़ी के पिछले हिस्से से टकरा गई। एक्सप्रेस ट्रेन रात 8:27 बजे पोन्नेरी रेलवे स्टेशन को पार कर गई थी और उसे मुख्य लाइन के माध्यम से अगले स्टेशन, कावराईपेट्टई से गुजरने के लिए हरी झंडी दी गई थी।

रेलवे ने जारी किया बयान

दक्षिण रेलवे के एक बयान में कहा गया, "कावराईपेट्टई स्टेशन में प्रवेश करते समय, ट्रेन चालक दल को जोरदार झटका लगा और इसके बाद मुख्य लाइन पर आगे बढ़ने के बजाय, ट्रेन 75 किमी/घंटा की गति से लूप लाइन में प्रवेश कर गई और मालगाड़ी से टकरा गई।" रेलवे अधिकारियों ने पुष्टि की कि चालक दल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और पार्सल वैन में लगी आग को बुझा दिया गया है। एक अधिकारी ने कहा, "अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन कुछ लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है।"

इस हादसे के बाद ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है और यात्रियों के परिवहन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। दक्षिण रेलवे में शुक्रवार रात की दुर्घटना ओडिशा के बालासोर में 2 जून, 2023 को हुई घटना से मिलती-जुलती है, जिसमें 290 यात्रियों की मौत हो गई थी और 900 से अधिक लोग घायल हुए थे।

(इनपुट - आईएएनएस)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited