Lucknow : पंत, रहीम अबरार नगर में नहीं होगा बुलडोजर एक्शन, CM योगी से मुलाकात के बाद लोगों के चेहरे खिले

Lucknow News : पंत नगर, रहीम नगर और अबरार नगर में जिनके घर टूटने थे वे सचिवालय में सीएम योगी से मिले और अब सभी खुश हैं कि उनका आशियाना टूटने से बच गया। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद प्रभावित परिवारों के चेहरे खिल गए। उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान हो गया है, 'योगी हैं तो यकीन है।'

सचिवालय में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ।

मुख्य बातें
  • मंगलवार को सीएम योगी से मिला पंत नगर, रहीम नगर और अबरार नगर का शिष्टमंडल
  • सीएम ने लोगों की परेशानियों को सुना और बुलडोजर नहीं चलने का उन्हें आश्वासन दिया
  • सिंचाई विभाग ने कुकरैल नदी के जल प्रवाह क्षेत्र के 50 मीटर में आए घरों पर निशान लगाए थे
Lucknow News : लखनऊ के तीन इलाकों पंत नगर, रहीम नगर और अबरार नगर में इमारतों पर योगी सरकार का बुलडोजर नहीं चलेगा। इन तीन इलाकों का प्रतिनिधिमंडल मनंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला। सीएम योगी ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों को उनके आशियाने पर बुलडोजर न चलने देने का भरोसा दिया। यानी अब किसी का आशियाना नहीं टूटेगा। सीएम योगी के इस फैसले से पंत नगर, रहीम नगर और अबरार नगर के लोगों को बहुत बड़ी राहत मिली।

योगी हैं तो यकीन है-स्थानीय

इन इलाकों में बुलडोजर एक्शन पर रोक लग गई है। लखनऊ प्रशासन इन इलाकों में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रहा था। इसके खिलाफ लोग सड़कों पर आ गए थे। लोगों के आक्रोश एवं गुस्से को देखते हुए यूपी सरकार को अपने महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट पर फिलहाल समझौता करना पड़ा है। जिनके घर टूटने थे वे सचिवालय में सीएम योगी से मिले और अब सभी खुश हैं कि उनका आशियाना टूटने से बच गया। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद प्रभावित परिवारों के चेहरे खिल गए। उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान हो गया है, 'योगी हैं तो यकीन है।'
End Of Feed