Ayodhya News: अयोध्या में नो इंट्री और रूट डाइवर्जन का खाका तैयार, 14 कोसी परिक्रमा को लेकर तैयारियां तेज; कई जिलें होंगे प्रभावित

कार्तिक मेला के कारण अयोध्या में 20 नवंबर रात 10 बजे से 22 नवंबर दोपहर 1 बजे तक डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी। जानें- किन रास्तों से जाना होगा आसान

Ayodhya

अयोध्या के कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर यातायात पुलिस ने यातायात प्रतिबंध और रूट डाइवर्जन का खाका तैयार कर लिया है।

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश यातायात पुलिस ने आगामी कार्तिक मेला और परिक्रमा के लिए अंतर-राज्य यातायात प्रभाग मार्गों को सूचीबद्ध किया है । कोसी परिक्रमा के लिए प्रदेश के बस्ती जिले में 20 नवंबर रात 10 बजे से 22 नवंबर दोपहर 1 बजे तक अयोध्या से बस्ती तक रूट डायवर्जन की घोषणा की गई है।

14 कोसी परिक्रमा और कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेले को लेकर अयोध्या में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। हर साल रैली में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, और इसलिए उत्तर प्रदेश यातायात पुलिस ने भीड़ से बचने के लिए डायवर्जन मार्गों को सूचीबद्ध किया और विशिष्ट पार्किंग स्थान निर्दिष्ट किए।

एडवाइजरी के मुताबिक देवकाली बाईपास से दर्शननगर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। अग्रसेन चौराहे से रामनगर तिराहा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। मकबरा तिराहा से रामनगर तिराहा की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। सहादतगंज बूथ संख्या 1 से सहादतगंज हनुमानगढ़ी एवं रोडवेज की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। गुदरी चौराहे से धारा रोड की ओर एवं गुप्ता होटल तिराहा से गैस गोदाम की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा, यातायात पुलिस द्वारा भक्तों के लिए विशिष्ट पार्किंग स्लॉट बनाए गए है।

राज्य सरकार ने कार्तिक स्नान मेले और 14 कोसी परिक्रमा के अवसर पर अयोध्या आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य सेवाओं सहित सभी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए हैं । स्वास्थ्य विभाग ने कार्तिक मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए जिले के तीन प्रमुख अस्पतालों में बेड आरक्षित किए हैं, जिनमें मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में 20-20 बेड और श्रीराम अस्पताल में 10 बेड हैं। साथ ही

15 स्थानों पर लगेंगे अस्थायी मेडिकल कैंप

मेला प्रभारी डॉ. राममणि शुक्ल ने बताया कि कंट्रोल रूम, हनुमान गढ़ी, रेलवे स्टेशन, कनक भवन, राम जन्मभूमि, राम की पैड़ी पर अस्थायी मेडिकल कैंप लगाए गए हैं। बयान में कहा गया है कि पक्का घाट पर आठ बिस्तरों वाला अस्थायी चिकित्सा शिविर भी स्थापित किया जा रहा है। दुर्घटना के मामलों से निपटने के लिए मेला क्षेत्र में 10 स्थानों पर हर समय एंबुलेंस मौजूद रहेंगी। ये एंबुलेंस पक्का घाट, बंधा तिराहा, कंट्रोल रूम, साकेत पेट्रोल पंप, नागेश्वर नाथ, हनुमान गढ़ी, कनक भवन, राम जन्मभूमि, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और बूथ नंबर 4 पर तैनात रहेंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited