SDM Jyoti Maurya Case: SDM ज्योति मौर्या को राहत, जानें पति ने क्यों वापस ले ली शिकायत

SDM Jyoti Maurya Case-एसडीएम ज्योति मौर्या को भ्रष्टाचार मामले में राहत मिली है। उनके पति आलोक ने उनपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे।

एसडीएम ज्योति मौर्या

लखनऊ: यूपी की चर्चित एसडीएम ज्योति मौर्या को लेकर नया अपडेट आया है। पति के आरोपों के मामले में पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या को राहत मिली है। फिलहाल, उनके खिलाफ जारी जांच में भ्रष्टाचार के आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है। इस संबंध में प्रयागराज के मंडलायुक्त ने शासन को एक रिपोर्ट भेजी है। रिपोर्ट के परीक्षण के बाद जांच प्रक्रिया बंद को बंद किया जा सकता है।

प्रयागराज के मंडलायुक्त ने सौंपी जांच

दरअसल, ज्योति के पति आलोक ने उनपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने, इसकी शिकायत नियुक्ति विभाग कार्यालय में की थी। इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए शासन ने प्रयागराज के मंडलायुक्त जांच सौंपकर रिपोर्ट मांगी थी। उसके तुरंत बाद मंडलायुक्त ने जांच के लिए अपर आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई थी।

कमेटी ने आलोक को लगाए गए आरोपों की पुष्टि के लिए साक्ष्यों के साथ बुलाया था। इस बीच आलोक ने अपनी शिकायत ही वापस ले ली। सूत्रों के मुताबिक, मंडलायुक्त ने शासन को रिपोर्ट भेज दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ज्योति के खिलाफ भ्रष्टाचार के कोई भी सुबूत नहीं मिले हैं। ऐसे में उनके आरोपों की जांच की गई, जिसकी पुष्टि नहीं हुई। इस लिहाज से ज्योति मौर्या को राहत मिली है।

End Of Feed