अपनी कार से नैनीताल जाने का है प्लान तो फिर से सोच लें, हल्द्वानी से आगे No Entry !

क्या कहा नैनीताल जा रहे हैं? अपनी कार लेकर जा रहे हैं? रुकिए पहले ये खबर पढ़ लीजिए, वरना आधे रास्ते में परेशान हो जाएंगे। खबर ये है कि नैनीताल में पर्यटकों की गाड़ियों की एंट्री बंद कर करने की तैयारी चल रही है। चलिए जानते हैं इस खबर के बारे में विस्तार से -

नैनीताल में नो पार्किंग, नो एंट्री!

जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। नैनीताल में पर्यटकों की गाड़ियों की एंट्री बंद की जा सकती है। मतलब लेक सिटी में टूरिस्ट का तो Welcome होगा, लेकिन उनकी गाड़ी के लिए No Entry संभव है। वैसे तो नैनीताल में पर्यटकों के लिए पार्किंग कई जगह पार्किंग है और ज्यादा पार्किंग बनाई जा रही है। लेकिन यह भी सच है कि इस शहर में पर्यटकों की आमद भी लगातार बढ़ रही है। जिसके कारण और ज्यादा पार्किंग की डिमांड हो रही है। मेट्रोपोल के पास मेकैनाइज्ड पार्किंग तैयार हो रही है। रूसी में टेम्परेरी पार्किंग भी है। लेकिन अब और ज्यादा पार्किंग के लिए नैनीताल में जगह नहीं बची है।

अब नैनीताल में जिस रफ्तार से पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है, उसी रफ्तार से पार्किंग की डिमांड भी बढ़ रही है। ऐसे में संभव है कि नैनीताल में पर्यटकों की गाड़ियों की एंट्री पूरी तरह से बंद कर दी जाए। पर्यटकों को हल्द्वानी में अपनी गाड़ी खड़ी करनी पड़ेगी और फिर शटल सेवा के जरिए उन्हें तालों के ताल नैनीताल तक पहुंचाया जा सकता है।

नैनीताल जिला प्रशासन ने नैनीताल में पर्यटकों की गाड़ियों की एंट्री बंद करने की तैयारी भी शुरू कर दी है। इसके लिए रानीबाग और काठगोदाम में जगह तलाशी जा रही है, जहां पर पर्यटकों की गाड़ियों के लिए पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था हो सके।

End Of Feed