Noida Best Places: कपल्स के घूमने के लिए बेस्ट हैं नोएडा की जगहें, एक बार जरुर करें विजिट

इस वीकेंड अगर आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो नोएडा की जगह काफी खास है। यहां आप क्वालिटी टाइम बिताने के साथ ही शॉपिंग का भी मजा ले सकते हैं।

कपल्स के घूमने के लिए बेस्ट है नोएडा की ये जगहें

Noid Best Place: अगर आप और आपके पार्टनर दोनों ही घूमने के शौकीन हैं और आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं तो नोएडा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यहां आपको धूमने- फिरने की कई ऐसी जगह मिलेंगी, जहां जाकर आप काफी एंजॉय करेंगे। तो इस वीकेंड अगर आप पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो नोएडा का रुख कर सकते हैं। इन जगहों की खासियत ये हैं कि यहां आपको घूमने के साथ ही खाने-पीने के भी ढ़ेरों ऑप्शन्स मिलेंगे। साथ ही आप अपने बजट में शॉपिंग भी कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

फ्लाइंग डाइन रेस्टोरेंट

संबंधित खबरें

ये जगह गैलेरिया गार्डन नोएडा सेक्टर 18 में है। नाम से तो आप समझ ही गए होंगे कि यहां जरूर कुछ खास है। तो आपको बता दें कि प्लाइंग रेस्टोरेंट में आपको हवा में खाना सर्व किया जाता है। अगर आप अपने पार्टन के साथ कुछ एडवेचर्स ट्राय करना चाहते हैं तो यहां एक बार जरूर जाएं। साथ ही यहां के गैलेरिया गार्डन मॉल में आप शॉपिंग भी कर सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed