नोएडा-Greater Noida के लोग हो रहे Cyber ठगी के ज्यादा शिकार, 3 गुना ज्यादा लोगों को लगा चूना

साइबर अपराधी आपकी थोड़ी सी चूका या डर का फायदा उठाकर आपकी गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर जाते हैं। Cyber Crime के ऐसे मामलों में यूपी में सबसे ज्यादा नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोग फंस रहे हैं। जानिए साइबर फ्रॉड होने पर कहां शिकायत करें और फ्रॉड से कैसे बचें -

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोग ज्यादा फंस रहे साइबर क्राइम में

आपका डर ही उनकी कमाई है... हालांकि, यह बात कई मामलों में सही साबित होती है। लेकिन साइबर ठगों के लिए तो आपके दिल के किसी कोने में आया छोटा सा डर भी उनकी कमाई का जरिया बन जाता है। वह किसी न किसी तरह का डर दिखाकर आपसे आपके बैंक अकाउंट, UPI ID, क्रेडिट कार्ड (Credit Card) या डेबिट कार्ड (ATM Card) की जानकारी ले लेते हैं। बस फिर क्या, एक बार उनके बास OTP, पासवर्ड या कोई दूसरी सेंसिटिव जानकारी पहुंच जाए तो आपके अकाउंट का खाली होना तय है। आमतौर पर माना जाता है कि ग्रामीण इलाकों में और कम पढ़े-लिखे लोग साइबर ठगी का शिकार ज्यादा होते हैं। लेकिन रिपोर्ट इस मान्यता को सिरे से खारिज कर रही है। क्योंकि जो आंकड़े हैं, उनके अनुसार यूपी में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोग ही साइबर ठगी के ज्यादा शिकार हो रहे हैं। चलिए जानते हैं।

हिंदी अखबार हिन्दुस्तान में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले पांच सालों में क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए यूपी में सबसे ज्यादा ठगी के मामले गौतमबुद्ध नगर जिले (Gautam Budh Nagar District) यानी नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में हुए हैं। आंकड़े बताते हैं कि गौतमबुद्ध नगर में ठगी के मामले जितने हैं, दूसरे नंबर पर मौजूद जिले में उससे तीन गुना कम हैं। गौतमबुद्ध नगर में 12 हजार, 548 लोगों के साथ साइबर ठगी हुई, जबकि दूसरे नंबबर पर मौजूद लखनऊ में 3446 लोग साइबर ठगी का शिकार बने। तीसरे नंबर पर एनसीआर में मौजूद गाजियाबाद रहा, जहां पर पिछले पांच वर्षों में 2409 लोगों के साथ साइबर ठगी हुई।

RTI से हुआ खुलासाएक RTI के जवाब में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के केंद्रीय कार्यालय में जनसूचना अधिकारी अभय कुमार ने यह जानकारी मुहैया करवाई है। RTI के अनुसार उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में पिछले पांच सालों में क्रेडिट और डेबिट कार्ड से ठगी यानी साइबर ठगी के कुल 28 हजार, 816 शिकायतें मिली हैं। ठगी के इन मामलों की जानकारी राज्य के अलग-अलग बैंकों की ब्रांचों से रिजर्व बैंक को दी गई हैं।

ऐसा है नोएडा-ग्रेटर नोएडा का हालनोएडा-ग्रेटर नोएडा यानी गौतमबुद्ध नगर जिले में साल 2018-19 में 4323 लोगों के साथ साइबर ठगी के मामले सामने आए। जबकि साल 2019-20 में 1661 लोग साइबर ठगों के शिकार बने। 2020-21 के कोरोना काल में भी साइबर ठगों ने 1857 लोगों को चूना लगाया। फिर 2021-22 में साइबर ठगों ने 1688 लोगों के साथ जालसाजी की। 2022-23 में 1200 लोगों से किसी तरह उनके क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की जानकारी लेकर ठगी की। साल 2023 में भी 31 दिसंबर तक 1819 लोगों को साइबर ठगों ने लूटा। इस दौरान गौतमबुद्ध नगर पुलिस सिर्फ दो फीसद मामलों में ही ठगों को गिरफ्तार कर पाई।

End Of Feed