Noida Park: नोएडा के इस पार्क में कबाड़ से बनेंगे जानवर, खुली जीप में लोग लेंगे जंगल सफारी जैसा मजा
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक 'जंगल ट्रेल' 18.27 एकड़ में बनाया जाएगा। पार्क नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर ओखला बर्ड सेंचुरी की ओर जाने वाले कट पर बनेगा। पार्क को एक फुट ओवर ब्रिज और और एक अंडरपास से कनेक्ट किया जाएगा।
नोएडा जंगल ट्रेल पार्क
'जंगल ट्रेल' ये नाम है देश के पहले ऐसे पार्क का जहां कबाड़ से बनाए जाएंगे जानवर। यह पार्क नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर ओखला की ओर जाने वाले कट पर डवलप किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये पार्क देश का पहला वेस्ट टू वाइल्ड लाइफ पार्क होगा। 18.27 एकड़ में बने इस पार्क में लोग खुली जीप में सफर करेंगे और जंगल सफारी जैसा मजा लेंगे।संबंधित खबरें
जुरासिक पार्क के डायनासोर से लेकर जंगल के राजा शेर तक अब ये सब आपको एक साथ एक ही जगह देखने को मिलेंगे। खबर चौंकाने वाली है, लेकिन सच है। एनसीआर का पहला नेचुरल ट्रेल ऑफ आर्टिफिशियल जू थीम पार्क दिल्ली के एकदम नजदीक नोएडा में बनने जा रहा है। इसे पार्क को नोएडा प्राधिकरण ने नाम दिया है जंगल ट्रेल। दावा किया जा रहा है कि यह देश का पहला वेस्ट टू वाइल्ड लाइफ पार्क है। पार्क को तीन जोन में बांटा गया है।संबंधित खबरें
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक 'जंगल ट्रेल' 18.27 एकड़ में बनाया जाएगा। पार्क नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर ओखला बर्ड सेंचुरी की ओर जाने वाले कट पर बनेगा। पार्क को एक फुट ओवर ब्रिज और और एक अंडरपास से कनेक्ट किया जाएगा। यह पार्क अपने आप में अनोखा होगा, जिसका कॉन्सेप्ट 4 डी पर आधारित होगा।संबंधित खबरें
पार्क में कबाड़ के जानवरसंबंधित खबरें
जंगल ट्रेल में आपको डायनोसर से लेकर शेर तक. हाथी से लेकर हिरण तक सब कुछ देखने को मिलेगा. लेकिन ये जानवर असली नहीं होगे बल्कि इन्हें कबाड़ से बनाया जाएगा. बच्चों की पसंद को ध्यान में ऱखते हुए पार्क में पैंगुविन, जिराफ, बत्तख, फ्लेमिंगो, बटर फ्लाई, जंगली भैसे, गेंडा, मोर, भालू, पांडा जैसे जानवर भी बनाए जाएंगे. नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक यहां एनसीआर का पहला आर्टिफिशियल जंगल नाइट सफारी भी तैयार किया जाएगा।संबंधित खबरें
यह है जंगल की खासियतसंबंधित खबरें
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ई-कार्ट के जरिये जंगल ट्रेल पार्क में जल, मरुस्थल, बर्फ और घने जंगलों में रहने वाले 800 जानवरों को बनाया जाएगा। यहां घूमने आने वाले लोगों के लिए फूड कोर्ट के साथ ही किड्स प्ले एरिया भी बनाया जाएगा। कबाड़े के जरिये आउटडोर फर्नीचर, आउट डोर लाइटिंग और शाप बनाई जाएंगी।संबंधित खबरें
कंपनी करेगी संचालन
अधिकारियों के मुताबिक इस पार्क को बनाने वाली कंपनी ही इसका संचालन और मेंटेनेंस करेगी. पार्क में आने वाले लोगों के लिए टिकट रखा जाएगा. आमदनी में 50-50 प्रतिशत के राजस्व की हिस्सेदारी होगी। यहां लोग खुली जीप पर सफर करेंगे और असली जंगल सफारी जैसा ही मजा लेंगे। पार्क को बनाने में करीब 15 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited