Noida Park: नोएडा के इस पार्क में कबाड़ से बनेंगे जानवर, खुली जीप में लोग लेंगे जंगल सफारी जैसा मजा

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक 'जंगल ट्रेल' 18.27 एकड़ में बनाया जाएगा। पार्क नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर ओखला बर्ड सेंचुरी की ओर जाने वाले कट पर बनेगा। पार्क को एक फुट ओवर ब्रिज और और एक अंडरपास से कनेक्ट किया जाएगा।

नोएडा जंगल ट्रेल पार्क

'जंगल ट्रेल' ये नाम है देश के पहले ऐसे पार्क का जहां कबाड़ से बनाए जाएंगे जानवर। यह पार्क नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर ओखला की ओर जाने वाले कट पर डवलप किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये पार्क देश का पहला वेस्ट टू वाइल्ड लाइफ पार्क होगा। 18.27 एकड़ में बने इस पार्क में लोग खुली जीप में सफर करेंगे और जंगल सफारी जैसा मजा लेंगे।

संबंधित खबरें

जुरासिक पार्क के डायनासोर से लेकर जंगल के राजा शेर तक अब ये सब आपको एक साथ एक ही जगह देखने को मिलेंगे। खबर चौंकाने वाली है, लेकिन सच है। एनसीआर का पहला नेचुरल ट्रेल ऑफ आर्टिफिशियल जू थीम पार्क दिल्ली के एकदम नजदीक नोएडा में बनने जा रहा है। इसे पार्क को नोएडा प्राधिकरण ने नाम दिया है जंगल ट्रेल। दावा किया जा रहा है कि यह देश का पहला वेस्ट टू वाइल्ड लाइफ पार्क है। पार्क को तीन जोन में बांटा गया है।

संबंधित खबरें

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक 'जंगल ट्रेल' 18.27 एकड़ में बनाया जाएगा। पार्क नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर ओखला बर्ड सेंचुरी की ओर जाने वाले कट पर बनेगा। पार्क को एक फुट ओवर ब्रिज और और एक अंडरपास से कनेक्ट किया जाएगा। यह पार्क अपने आप में अनोखा होगा, जिसका कॉन्सेप्ट 4 डी पर आधारित होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed