'2000 का नोट न दें, करेंसी बैंक में बदलें' नोएडा के पेट्रोल पंपों पर लगा नोटिस

2000 Note: पेट्रोल पंप कर्मचारियों के मुताबिक जब से यह सूचना हुई है कि 2000 के नोट चलन से बाहर हो जाएंगे, तब से ज्यादातर लोग 2000 का नोट लेकर पेट्रोल पंप पर आ रहे हैं और सौ 50 से 200 तक का पेट्रोल डलवा कर खुले पैसे लेकर चले जाते हैं।

Noida Petrol Pumps

2000 Note: 2000 के नोट आज से बैंकों में बदलने शुरू हो गए हैं। गौतमबुद्ध नगर जिले के 570 बैंक शाखाओं में आज से यह नोट बदले जा रहे हैं। बैंकों के बाहर बहुत ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिल रही है, लेकिन जब से 2000 के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा हुई है तब से ही लोग 2000 के नोट को लेकर पेट्रोल पंप पर पहुंचकर 100-50 का तेल डलवा कर बाकी पैसे वापस ले रहे हैं।

संबंधित खबरें

इसकी वजह से पेट्रोल पंप के पास भी चेंज की दिक्कत आने लगी है। इस समस्या से बचने के लिए पेट्रोल पंप ने अपने यहां नोटिस लगाकर लोगों से यह निवेदन किया है कि 50 और 100 का तेल डलवाने के लिए 2000 का नोट ना लेकर आएं। करेंसी बैंक में बदली जाएगी।

संबंधित खबरें

कई पेट्रोल पंपों पर लगा नोटिस

संबंधित खबरें
End Of Feed