Noida Builders Dues: खुशखबरी! इन 22 बिल्डरों ने नोएडा प्राधिकरण में जमा करा दिया पैसा, अब हो पाएगी रजिस्ट्री

Noida Builders Dues: नोएडा के 22 बिल्डरों ने पैसा जमा करा दिया, इस कदम को अहम माना जा रहा है जिससे कई फ्लैटों की रजिस्ट्री का रास्ता खुल जाएगा।

Noida Builders Dues

नोएडा में फ्लैटों में रहने वाले तमाम लोगों के लिए खुशखबरी सामने आई

मुख्य बातें
  1. नोएडा के 22 बिल्डरों ने पैसा जमा करा दिया है इससे रजिस्ट्री का रास्ता खुल जाएगा
  2. नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में करीब 1700 लोगों को अपने फ्लैटों का मालिकाना हक मिलने का रास्ता साफ हो सकेगा
  3. वहीं 12 बिल्डर न तो धनराशि जमा कराने की सहमति दे रहे हैं और न ही रकम जमा करा रहे हैं

Noida Builders Dues: नोएडा में फ्लैटों में रहने वाले तमाम लोगों के लिए खुशखबरी सामने आई है बताते हैं कि नोएडा के 22 बिल्डरों ने पैसा जमा करा दिया है जिससे रजिस्ट्री का रास्ता खुल जाएगा, इसे बड़ा कदम माना जा रहा है गौर हो कि इस बाईस बिल्डरों ने अमिताभ कांत समिति की सिफारियों को स्वीकार करते हुए 245 करोड़ जमा किए हैं।

बताया जा रहा है कि बिल्डरों के इस कदम से नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में करीब 1700 लोगों को अपने फ्लैटों का मालिकाना हक मिलने का रास्ता साफ हो सकेगा। प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक 22 बिल्डरों ने कुल बकाये की 25 प्रतिशत राशि जमा की है।

फ्लैट बायर्स को बड़ी राहत मिलेगी

वहीं आठ बिल्डरों ने कुल बकाये के 25 प्रतिशत राशि का कुछ हिस्सा जमा किया है। नोएडा प्राधिकरण की तरफ से जल्द ही इन फ्लैटों की रजिस्ट्री कराई जाएगी जिससे फ्लैट बायर्स को बड़ी राहत मिलेगी, रजिस्ट्री विभाग के अनुसार अब तक करीब 650 रजिस्ट्री हो चुकी है।

ये भी पढें-बड़े एक्शन की तैयारी में नोएडा अथॉरिटी, 27 बिल्डरों की प्रॉपर्टी हो सकती है सील, सर्वे पूरा, देखें लिस्ट

न तो धनराशि जमा कराने की सहमति दे रहे हैं और न ही रकम जमा करा रहे हैं

बकायेदार बिल्डरों में से 12 बिल्डर न तो धनराशि जमा कराने की सहमति दे रहे हैं और न ही रकम जमा करा रहे हैं एक अनुमान के मुताबिक इन पर करीब 1696 करोड़ रुपये बकाया हैं प्राधिकरण के अधिकारी उनके साथ कई मीटिंग पर कोई सॉलिड जबाव सामने नहीं आया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited