नोएडा-ग्रेटर नोएडा से कुंभ मेले के लिए 24 घंटे मिलेंगी बसें, आप तो बस स्नान की तैयारी करो

Mahakumbh: जनवरी माह में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले के लिए अब नोएडा- ग्रेटर नोएडा डिपो से 24 घंटे रोडवेज की बसें मिलेंगी। इस मौके पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गौतमबुद्ध नगर के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो से श्रद्धालुओं के लिए अधिक से अधिक बसें चलाई जाएंगी। बता दे कि कुंभ मेला 12 साल में एक बार आयोजित किया जाता है। जो इस बार प्रयागराज में आयोजित किया जा रहा है-

नोएडा-ग्रेटर नोएडा से कुंभ मेले के लिए 24 घंटे मिलेंगी बसें

Mahakumbh: प्रयागराज में जनवरी में कुंभ मेले की शुरुआत होने जा रही है। इस मौके पर कुंभ मेले के दौरान नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो से 24 घंटे रोडवेज की बसें मिलेंगी। इन दोनों डिपो से लखनऊ के लिए ज्यादा से ज्यादा बस सेवाएं चलाई जाएंगी। वहीं, नोएडा के रास्ते दूसरे डिपो की बसें भी प्रयागराज के लिए निकलेंगी। हालांकि, अभी डिपो की एक भी बस प्रयागराज के लिए नोएडा से नहीं मिलती है। ऐसे में लोगों को नोएडा और ग्रेटन नोएडा से ये बस सेवाएं मिल सकेंगी।

नोएडा- ग्रेटर नोएडा से मिलेंगी बसें

बता दे कि कुंभ मेला 12 साल में एक बार आयोजित किया जाता है। जो इस बार कुंभ मेला प्रयागराज में आयोजित किया जा रहा है। इस बार यह मेला 13 जनवरी 2025 से शुरू होगा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन समाप्त हो जाएगा। इस मौके पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गौतमबुद्ध नगर के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो से श्रद्धालुओं के लिए अधिक से अधिक बसें चलाई जाएंगी। डिपो की अपनी बसें प्रयागराज के लिए सीधे नहीं भेजी जा सकती हैं। यही वजह है कि सभी बसों को सीएनजी चलित होना है। ऐसे में अगर रास्ते में सीएनजी नहीं मिला तो बसें कहीं भी रुक सकती हैं। जिससे यात्रियों को दिक्कत हो सकती है।

End Of Feed