नोएडा में नए साल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, 3 सुपरज़ोन में 3000 पुलिसकर्मी तैनात; 115 पाइंट पर होगी चेकिंग

नए साल के जश्न को देखते हुए नोएडा पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं। भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे मॉल और बाजारों में अगले दो दिनों तक पुलिस बल मुस्तैद रहेगा। शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए पूरे शहर को 3 सुपर जोन, 10 जोन, 27 सेक्टर और 119 सब सेक्टर में बांटा गया है।

photo (8)

नोएडा पुलिस।

नए साल के जश्न को लेकर दो दिनों तक भीड़ भाड़ वाले स्थानों मॉल और बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रहेगी। इसके लिए पूरे शहर को 3 सुपर जोन और 10 जोन और 27 सेक्टर और 119 सब सेक्टर में बांटा गया है। तीनों जोन के डीसीपी के नेतृत्व में उपलब्ध पुलिस बल की ऑडिटिंग करते हुए गौतमबुद्ध नगर के नोएडा, सेंट्रल नोएडा, ग्रेटर नोएडा जोन में 8 डीसीपी, 5 एडीसीपी, 15 एसीपी 75 एसएचओ, निरीक्षक, 750 उपनिरीक्षक, 117 महिला उपनिरीक्षक, 1470 हेड कांस्टेबल, 473 पुलिस कर्मियों की दिन और रात्रि में ड्यूटी लगाई है।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती

इसके अलावा 7 कंपनी पीएसी बल की भी ड्यूटी लगाई गई है। ये सभी दंगा निरोधक उपकरणों से सुसज्जित रहेंगी। पीआरवी व पीसीआर वाहनों द्वारा भी लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी। इसके अलावा पिनाक कमांडो एवं क्यूआरटी की टीमें विभिन्न लोकेशन पर रिर्जव रखी गई है। डॉग स्वायड व बीडीएसएस टीम द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी। माल व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ड्रोन सर्विलान्स की विभिन्न टीमों को नियुक्त करके चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है।

जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती

दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिग-जैग बैरियर, ब्रेथ एनालाइजर एवं स्पीडोमीटर के द्वारा ट्रैफिक पुलिस एवं जोन पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से नोएडा जोन में सेक्टर-18, अट्टा मार्केट, जीआईपी मॉल, गार्डन गलैरिया व सेंट्रल नोएडा जोन के गौर सिटी मॉल, सेक्टर-110 मार्केट, एच ब्लॉक मार्केट, एडवांट माल व ग्रेटर नोएडा जोन के जगत फार्म, वेनिस मॉल, परी चौक व अन्य महत्वपूर्ण चौराहों पर चेकिंग की जाएगी। किसी भी स्थान, मॉल, क्लब, सामुदायिक केंद्रों इत्यादि में बिना प्रशासनिक अनुमति के कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करने दिया जाए।

यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सभी वाहन तय किए गए पार्किंग स्थल में ही खड़े हो सकेंगे। इसके अलावा कही भी वाहन खड़ा मिलता है तो उसे क्रेन से टोह कर लिया जाएगा। पार्किंग के लिए सभी मॉल व महत्वपूर्ण स्थानों के पास पार्किंग की उचित व्यवस्था रखने के लिए कहा गया है। यातायात प्रबंधन की जिम्मेदारी संबंधित अथॉरिटी की रहेगी। कोई भी अव्यवस्था होने पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। सभी मॉल प्रबंधन को पार्किंग में उचित रोशनी की व्यवस्था रखने के लिए कहा गया है।

ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर सख्ती

ओवरस्पीड वाहन को रोकने के लिए यातायात पुलिस व स्थानीय पुलिस बल की सहायता से 115 प्वाइंट पर जिग-जैग बैरियर लगाकर चेकिंग की जाएगी। 30 स्थानों पर ब्रेथ एनालाइजर की सहायता से नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। किसी भी आपातकालीन स्थिति का सामना करने के लिए भीड़भाड़ वाले स्थानों के पास एंबुलेंस व फायर टेंडर की व्यवस्था भी की गई है।

इनपुटः आईएएनएस

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited