खुशखबरी: नोएडा-ग्रेनो में बनेगा एक और नया Expressway, पूरे NCR की हो जाएगी बल्ले-बल्ले

New Noida-Greater Noida Expressway : नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के समानांतर 32 किमी का एक औप नया हाईस्पीड सड़क मार्ग यानी एक्सप्रेसवे बनाने की कवायत चल रही है। इसे 4 किमी लंबा लिंक रोड बनाकर जेवर हवाई अड्डे से कनेक्ट किया जाएगा।

नोएडा फोटो

New Noida-Greater Noida Expressway : दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वाहनों के बढ़ते बोझ को कम करने के लिए रोड इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया जा रहा है। जहां 31 किमी फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे (Faridabad-Jewar Expressway) अपने निर्माण की गति पर है वहीं, एक नई खुशखबरी और सामने आई है। अब जल्द ही जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए नोएडावासियों को नई सौगात मिल सकती है। जानकारी के मुताबिक, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के समानांतर 32 किमी का एक नया हाईस्पीड सड़क मार्ग या एक्सप्रेसवे बनाने की कवायत चल रही है। नोएडा में इस एयरपोर्ट की लंबाई 28 किमी होगी। इसे 4 किमी लंबा लिंक रोड बना कर जेवर हवाई अड्डे (Jewar Airport) से कनेक्ट किया जाएगा। इस नए सड़क मार्ग के लिए नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने पूर्व में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को लेटर भेजा था। हालांकि, NHAI ने यह कहकर मना कर दिया था कि हम सिर्फ नेशनल हाईवे (National Highway) का निर्माण करते हैं। हमारे अंडर में एक्सप्रेसवे डेवलप की कोई गुंजाइश नहीं है। लेकिन, गौर करें तो यूपी में कई एक्सप्रेसवे को बनाने में एनएचएआई ने सहयोग किया है। लिहाजा, नोएडा प्राधिकरण ने एक बार फिर एनएचएआई को पत्र लिखकर विचार करने के लिए कहा है। पता चला है कि एनएचएआई इस रोड का दोबारा सर्वे करेगी।

नोएडा के इन सेक्टर से गुजरेगा एक्सप्रेसवे

हालांकि, एनएचएआई के सर्वे के बाद यह तय हो पाएगा कि इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कौन संस्था करेगी। एनएचएआई के साफ मना करने से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी बड़ी रोड निर्माण कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिया जा सकता है। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) क्षेत्र के कई इलाकों को लाभ मिलेगा। खासकर, दिल्ली, हरियाणा और यूपी के शहरों के लोगों को यातायात में सहूलियत होगी। यह नया एक्सप्रेसवे नोएडा सेक्टर 128, 135, 150, 151, 168 के साथ ही ग्रेटर नोएडा के कुछ क्षेत्रों के वाहन चालकों को बड़ी राहत प्रदान करेगा।

इतने रुपये होंगे खर्च

इधर, पुश्ता सड़क के 11 किलोमीटर के हिस्से का निर्माण पहले से ही किया जा चुका है। साल 2014 में बने इस एक्सप्रेसवे को ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया था। अब इस नए एक्सप्रेसवे के निर्माण में करीब 2 से ढाई हजार करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है। इसमें जो भी अंत तक लागत तय होगी, उसे केंद्र और राज्य सरकार मिलकर वहन करेंगी।

End Of Feed