Noida News: इमरजेंसी बेड़े में शामिल हुए 32 नए वाहन, अत्याधुनिक सुविधाओं से है लैस

नोएडा पुलिस ने अपने इमरजेंसी बेड़े में 32 नए वाहन शामिल किए। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस कमिश्नर ने इन वाहनों को हरी झंडी दिखाई और रवाना किया। ये वाहन इमरजेंसी के वक्त तुरंत एक्शन लेंगे। डायल 112 के लिए भी ये उपलब्ध रहेंगे। ये सभी वाहन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है।

Noida News: इमरजेंसी बेड़े में शामिल हुए 32 नए वाहन, अत्याधुनिक सुविधाओं से है लैस
मुख्य बातें
  • आम लोगों को मिलेगी और बेहतर सुविधा।
  • सभी वाहन 5G स्मार्ट मोबाईल फोन से लैस।
  • डायल-112 पर तुरंत होगी कार्रवाई।
Noida News: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस कमिश्नरेट नोएडा के इमरजेंसी बेड़े में 32 नए वाहन शामिल किए गए। इन वाहनों को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी वाहन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं और डायल-112 पर आने वाली कॉल पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़ित तक पहुंच जाएंगे। इससे बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने में काफी सहायता मिलेगी। इनमें लगे पीटीजेड कैमरा, फ्लैश लाइट, लाउडस्पीकर जैसे यंत्र काफी प्रभावी साबित होंगे।

पुलिस कमीश्नर ने दिखाई हरी झंडी

पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह द्वारा डायल-112 आपात सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाये जाने के लिए चार पहिया पीआरवी वाहनों में इनोवा व स्कॉर्पियो की 16 वाहन, दो पहिया वाहनों में पल्सर के 16 वाहन, कुल 32, को हरी झंडी दिखाते हुए सम्मिलित किया गया है।

अभी कितने पीआरवी वाहन थे उपलब्ध?

कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के पास इससे पहले 124 पीआरवी वाहन उपलब्ध थे। 32 नए पीआरवी वाहनों को शामिल किए जाने के बाद कुल वाहनों की संख्या 156 हो गई है। नए 32 पीआरवी वाहन उपलब्ध होने पर निश्चित रूप से रिस्पांस टाइम बेहतर होगा, जिससे आमजन को और अधिक बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।
इसके अतिरिक्त यूपी-112 आपात सेवा में संचार व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए पीआरवी वाहनों में आईपैड/एमडीटी, सैमसंग कंपनी के 5जी स्मार्ट मोबाइल, वायरलेस सेट आदि उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि बेहतर संवाद कर त्वरित कार्रवाई की जा सके।
इनपुट-आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited