नोएडा की सड़कों पर जल्द दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, दिल्ली बॉर्डर से जेवर एयरपोर्ट तक होगी कनेक्टिविटी
Noida Electric Bus Service: नोएडा में परिवहन सुविधा को बेहतर बनाने के लिए जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके तहत शहर का कोना-कोना कनेक्ट किया जाएगा।
इलेक्ट्रिक बसें।
Noida Electric Bus Service: नोएडा की सड़कों पर जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती हुई नजर आएंगी। गौतमबुद्ध नगर के नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत अन्य जगहों पर परिवहन सुविधा को बेहतर बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। राज्य सरकार ने नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को शहर में इलेक्ट्रिक बसें चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत शहर के हर एक कोने-कोने तक यानी कि शहर के अंतिम छोर तक इलेक्ट्रिक बसें चलाई जानी हैं।
नोएडा में चलेंगी 400 इलेक्ट्रिक बसें
यूपी सरकार ने इन तीनों प्राधिकरणों को कहा है कि शहर में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए कम से कम 400 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की जाए। यूपी सरकार के निर्देश के बाद जल्द ही औपचारिकता पूरी कर ली जाएगी और अगले तीन महीने में सेवा शुरू हो जाएगी। नोएडा में इस इलेक्ट्रिक बसों की सेवा शुरू होना जैसे नई क्रांति होने जैसा है, क्योंकि इससे प्रदूषण पर लगाम लगेगी और ट्रैफिक में भी सुधार होने की उम्मीद जगेगी।
यह भी पढ़ेंः अब इंतजार की घड़ी खत्म! Delhi Mumbai Expressway लिंक रोड शुरू होने की आ गई तारीख
कोने-कोने तक पहुंचेगी इलेक्ट्रिक बस
इस प्रोजेक्ट को लेकर यूपी सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बैठक की और बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया। बैठक में मोबिलिटी प्लान पर पर भी चर्चा की गई। इसके तहत जेवर एयरपोर्ट तक के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी। साथ ही शहर में जहां भी बस की कनेक्टिविटी नहीं है, वहां बस सेवा शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः Bharatmala Project: 550 जिलों से गुजर रही 65 हजार KM की सड़क, देश के कोने-कोने तक बन रहे Expressway
इन जगहों को किया गया शामिल
बता दें कि इस योजना के तहत कमर्शियल कार्यालय, सरकारी दफ्तर, आर्थिक क्षेत्र, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, नोएडा सेक्टर 62 समेत नोएडा और दिल्ली की सीमा तक इलेक्ट्रिक बसें चलाई जानी हैं। इससे पहले मई, 2022 में यूपी सरकार ने इन शहरों के बीच इलेक्ट्रिक बसें चलाने के निर्देश दिए थे और नोएडा प्राधिकरण ने इस योजना के लिए सलाहकार नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन सलाहकार की नियुक्ति नहीं हो सकी। जिसके बाद अब राज्य सरकार ने फिर से इस पर निर्देश दिए हैं, ताकि शहर में परिवहन सेवा को बेहतर बनाया जा सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
आज का मौसम, 06 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी, हिमाचल और दिल्ली में बरसेंगे बादल; जानें मौसम का हाल
पटना में खुदाई के दौरान मिला 500 साल पुराना शिव मंदिर, पूजा के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
पीएम मोदी आज करेंगे जम्मू रेलवे डिवीजन का वर्चुअल उद्घाटन, रोजगार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Bihar Weather Today: सर्दी में ठिठुरते दिखे बिहारवासी, ठंड से अभी राहत मिलने के नहीं आसार, पछुआ हवाएं बढ़ाएंगी मुसीबत
Delhi-NCR Aaj Ka Mausam: कड़ाके की ठंड के बीच आज बारिश बनेगी आफत, अब और बढ़ेगी सर्दी-गिरेगा तापमान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited