नोएडा की सड़कों पर जल्द दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, दिल्ली बॉर्डर से जेवर एयरपोर्ट तक होगी कनेक्टिविटी

Noida Electric Bus Service: नोएडा में परिवहन सुविधा को बेहतर बनाने के लिए जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके तहत शहर का कोना-कोना कनेक्ट किया जाएगा।

इलेक्ट्रिक बसें।

Noida Electric Bus Service: नोएडा की सड़कों पर जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती हुई नजर आएंगी। गौतमबुद्ध नगर के नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत अन्य जगहों पर परिवहन सुविधा को बेहतर बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। राज्य सरकार ने नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को शहर में इलेक्ट्रिक बसें चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत शहर के हर एक कोने-कोने तक यानी कि शहर के अंतिम छोर तक इलेक्ट्रिक बसें चलाई जानी हैं।

नोएडा में चलेंगी 400 इलेक्ट्रिक बसें

यूपी सरकार ने इन तीनों प्राधिकरणों को कहा है कि शहर में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए कम से कम 400 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की जाए। यूपी सरकार के निर्देश के बाद जल्द ही औपचारिकता पूरी कर ली जाएगी और अगले तीन महीने में सेवा शुरू हो जाएगी। नोएडा में इस इलेक्ट्रिक बसों की सेवा शुरू होना जैसे नई क्रांति होने जैसा है, क्योंकि इससे प्रदूषण पर लगाम लगेगी और ट्रैफिक में भी सुधार होने की उम्मीद जगेगी।

कोने-कोने तक पहुंचेगी इलेक्ट्रिक बस

इस प्रोजेक्ट को लेकर यूपी सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बैठक की और बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया। बैठक में मोबिलिटी प्लान पर पर भी चर्चा की गई। इसके तहत जेवर एयरपोर्ट तक के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी। साथ ही शहर में जहां भी बस की कनेक्टिविटी नहीं है, वहां बस सेवा शुरू की जाएगी।

End Of Feed