Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों पर गिरी सस्पेंशन की गाज, इनको दिखाया गया बाहर का रास्ता

नोएडा प्राधिकरण के 7 अफसरों को पुरानी जांचों और ट्रांसफर के बाद दूसरी जगह ज्वाइन न करने पर सस्पेंड कर दिया गया है।

नोएडा प्राधिकरण

नोएडा: नोएडा प्राधिकरण के 7 अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है। पुरानी जांचों और ट्रांसफर के बाद दूसरी जगह ज्वाइन न करने को लेकर ये कार्रवाई की गई है। नोएडा प्राधिकरण में लगातार ट्रांसफर और सस्पेंशन से करीब 60 फीसदी अफसर और कर्मचारी कम हो गए हैं।

ये अधिकारी निलंबित

सस्पेंड होने वाले अधिकारियों में सुशील भाटी, नरदेव सहायक विधि, मैनेजर सुमित ग्रोवर, एच यु फारूख नियोजन विभाग, SM सिविल आर के शर्मा, स्टाफ़ अफ़सर वीजेंद्र पाल और प्रमोद कुमार लेखाकार को सस्पेंड कर दिया गया है।

End Of Feed