अथॉरिटी ने बनाया प्लान, इस खास तकनीक से होगा Noida Expressway पर सिंचाई का काम

Noida News: नोएडा एक्सप्रेसवे पर लगे पेड़-पौधों की सिंचाई करने के लिए एक खास तकनीक का प्रयोग करने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर प्राधिकरण द्वारा प्लान बनाया जा रहा है। आइए आपको उस तकनीक के बारे में बताएं -

इस खास तकनीक से होगा Noida Expressway पर सिंचाई का काम

Noida News: नोएडा एक्सप्रेस पर टैंकर के माध्यम से सिंचाई का कार्य किया जा रहा है। लेकिन अब नोएडा प्राधिकरण द्वारा एक नया प्लान तैयार किया जा रहा है। इस प्लान के अनुसार, सिंचाई का काम करने के लिए इजरायली तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। प्राधिकरण द्वारा सिंचाई के कार्य को सीएसआर फंड की सहायता से पूरा किया जाएगा। इसका एक एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। उसके अनुसार आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके। इस तकनीक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के सेंट्रल वर्ज पर सिंचाई का काम किया जाएगा। आइए आपको प्राधिकरण के प्लान और इस तकनीक के बारे में विस्तार से बताएं -

इजराइली तकनीक से होगी पानी की बचत

सिंचाई के लिए इजरायल की जिस तकनीक का प्रयोग करने का प्लान तैयार किया जा रहा है उसे ड्रिप तकनीक कहा जाता है। बताया जा रहा है कि इस तकनीक से सिंचाई में फायदा होता है और पानी की भी बचत होती है। यही कारण है कि तकनीक के प्रयोग के लिए प्राधिकरण द्वारा सलाहकारों को इसका एस्टीमेट बनाने के लिए कहा गया है।

End Of Feed