नोएडा में एक्वा लाइन मेट्रो के विस्तार पर आज होगा फैसला, जानें ग्रेटर नोएडा वेस्ट का क्या होगा

नोएडा-ग्रेनो प्राधिकरण की एक बड़ी बैठक का आयोजन होने वाला है। इसमें एक्वा लाइन के विस्तार के साथ कई अहम योजना के प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। लेकिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक जाने वाली मेट्रो का क्या होगा, आइए आपको बताएं -

Aqua Line Greater Noida

नोएडा में एक्वा लाइन मेट्रो के विस्तार पर आज होगा फैसला

Noida: आज नोएडा प्राधिकरण की एक बड़ी बैठक होने वाली है। इस बैठक में नोएडा में एक्वा लाइन के विस्तार पर फैसला लिया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में रूट के विस्तार, बजट और आवंटन दरों पर चर्चा करके फैसला लिए जाने की उम्मीद है। मिली जानकारी के अनुसार, एक्वा लाइन का विस्तार बॉटनिकल गार्डन से नोएडा-ग्रेनो के बीच सेक्टर 142 तक विस्तार किया जाएगा। केंद्र सरकार से इस संबंध में जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इस दौरान नए नोएडा के जमीन अधिग्रहण के बजट को लेकर भी प्रस्ताव रखा जाएगा। माना जा रहा है कि इस बैठक में 8 हजार करोड़ के बजट को मंजूरी दी जा सकती है। लेकिन इस बीच सवाल ये है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट का क्या होगा। यहां मेट्रो लाइन के विस्तार को लेकर क्या हो रहा है?

एक्वा लाइन के विस्तार को मिलेगी मंजूरी

एक्वा लाइन का विस्तार नोएडा सेक्टर 142 से बॉटनिकल गार्डन की राह आसान होगी। इससे लोग बिना जाम में फंसे मेट्रो सुविधा का लाभ उठाते हुए यात्रा कर पाएंगे। एक्वा लाइन का विस्तार नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच सेक्टर 142 से बॉटेनिकल गार्डन तक किया जाएगा। बताया जा रहा है कि जल्द ही इसे मंजूरी मिल जाएगी। एक्वा लाइन के विस्तार के लिए 500 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। एक्वा लाइन के विस्तार का नया रूट 11 किलोमीटर लंबा होगा। इसमें करीब 8 मेट्रो स्टेशन होंगे। एक्वा लाइन के विस्तार से ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे बसे सेक्टरों को भी लाभ होगा।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो के विस्तार को लेकर कोई चर्चा नहीं

बता दें कि नोएडा प्राधिकरण की बैठक में सेक्टर 51 से लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो लाइन के विस्तार को लेकर चर्चा की बात सामने नहीं आई है। अभी बैठक में केवल बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर 142 तक एक्वा लाइन के विस्तार को लेकर चर्चा की जा रही है। ऐसे में ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो के विस्तार को लेकर लगातार मांग जारी है, लेकिन इसके संबंध में अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है।

कई प्रस्तावों पर होगी बैठक में चर्चा

यूपी के मुख्य सचिव और नोएडा- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज सिंह शुक्रवार यानी आज प्राधिकरण बोर्ड बैठक में एक्वा लाइन समेत कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस बैठक में विभिन्न प्रकार के कार्यों से संबंधित करीब 30 प्रस्ताव रखे जाएंगे। इस दौरान करीब 8 हजार करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी जाएगी।

इन योजनाओं पर बढ़ेगी आवंटन दरें

बोर्ड बैठक में आवंटन दरों को बढ़ावा दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस बैठक में आवासीय, संस्थागत, ग्रुप हाउसिंग श्रेणी, औद्योगिक में आवंटन की दरों में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई जा रही है। इतना ही नहीं सिविल कामकाजों और गांवों के लिए भी करोड़ों का बजट दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार, सिविल कामकाजों के लिए 1300 करोड़ रुपये और गांव के लिए 100 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है।

नए नोएडा के लिए इस महीने में होगा जमीन का अधिग्रहण

जानकारी के अनुसार, नए नोएडा के लिए जमीन का अधिग्रहण अप्रैल और महीने में किया जा सकता है। अधिग्रहण की प्रक्रिया में किसानों को जमीन का मुआवजा दिया जाएगा, जिसके लिए एक हजार करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। इस बैठक में फ्लैट खरीदारों और बिल्डरों से जुड़े प्रस्तावों को भी रखा जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited