Murder in Noida : अपनी क्‍लासमेट से गले मिला और फिर गोली मारकर की हत्‍या, हॉस्‍टल जाकर छात्र ने खुद भी दी जान

​Noida Murder, Noida Student Murder Case, Noida Murder Latest News

नोएडा में छात्रा की गोली मारकर की हत्‍या। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Murder in Greater Noida : यूपी के ग्रेटर नोएडा स्थित एक यूनिवर्सिटी से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां की पर एक छात्र ने अपने ही साथ पढ़ने वाली छात्रा की गोली मारकर बेरहमी से हत्‍या कर दी और फिर खुद को भी मौत के घाट उतार दिया। ग्रेटर नोएडा की यूनिवर्सिटी में हुई वारदात के बाद घटना का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, जिसमें दिखा कि छात्र ने लड़की के सीने पर दो बार फायर झोंका और पिस्‍टल लेकर बाहर की भाग गया। कॉलेज के ही अन्‍य छात्रों ने बताया है कि फरार होने के बाद लड़का सीधे अपने हॉस्टल के रूम में पहुंचा और खुद को गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली। पुलिस का कहना है कि मामला एक तरफा प्यार या फिर प्यार में धोखे का प्रतीत होता है।

बीए की पढ़ाई कर रहे थे दोनों

पुलिस के मुताबिक, आरोपी लड़का अनुज अमरोहा के धनौरा का रहने वाला था और छात्रा कानपुर की निवासी थी। दोनों ही बीए सोशियोलॉजी के स्‍टूडेंट थे। दोनों में कई साल पुरानी दोस्‍ती थी। गुरुवार को दोनों यूनिवर्सिटी के डाइनिंग हॉल में बैठे लंच करते हुए काफी देर तक बातचीत करते रहे। इसके बाद जब दोनों उठे तो आपस में एक-दूसरे से गले भी मिले, लेकिन इसी बीच अनुज ने पिस्‍टल निकालकर छात्रा के सीने पर दो बार फायर किए। छात्रा को लहूलुहान हालत में पड़ा देख वहां मौजूद अन्‍य लोग काफी घबरा गए और उन्‍होंन प्रोपफेसर्स को जानकारी दी।

हॉस्‍टल में आकर अनुज ने की खुदकुशी

सीसीटीवी का हवाला देते हुए पुलिस ने बताया है कि छात्रा की हत्‍या करने के बाद अनुज अपने हॉस्‍टल के कमरा नंबर 328 में आकर खुद को गोली मार लेता है। उसने गोली अपनी ही कनपटी पर पिस्‍टल तानकर मारी थी। मौके पर पहुंची टीम ने दोनों को पास के ही एक प्राइवेट अस्‍पताल में भर्ती कराया था, जहां दोनों ने दम तोड़ दिया। इस पूरी घटना के बारे में छात्र और छात्रा के स्‍वजन को जानकारी दे दी गई है।

गले मिलने के बाद दी मौत

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि, कॉलेज के अन्‍य छात्रों ने दोनों में गहरी दोस्‍ती होने की बात बताई है। कहा गया है कि दोनों के बीच किसी बात की लड़ाई भी चल रही थी। इसलिए दोनों ही एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे और तभी डाइनिंग हॉल में अनुज ने छात्रा से गले मिलने के बाद उसे गोली मार दी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited