Noida में किरायेदारों के घर पर रात में नहीं रुक पाएंगे बैचलर गेस्ट, जानिए क्या हैं नए नियम

यूपी के नोएडा में अब किरायेदारों के घरों में रात्रि के समय बैचलर मेहमान नहीं रुक सकेंगे। अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन ने यह निर्देश जारी किया है, जिसका विरोध हो रहा है।

नोएडा

नोएडा: सेक्टर 99 स्थित सुप्रीम सोसायटी टावर में किरायेदारों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है। अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन ने एक निर्देश जारी करते हुए अब रात्रि के समय किरायेदारों के घरों में बैचलर मेहमानों के रुकने पर प्रतिबंध लगा दिया है। पॉलिसी के अनुसार, अगर बैचलर मेहमान को घर पर रोकना है तो इसके लिए एओए से अनुमति लेनी होगी। इस टॉवर में बड़ी संख्या में किरायेदार रह रहे हैं। लिहाजा, उन्होंने पॉलिसी का विरोध शुरू कर दिया है।

बैचलर मेहमान को ठहराना होगा मुश्किल

सुप्रीम टावर बोर्ड की ओर जारी की गई पॉलिसी सभी रेजिटेंट्स को मेल पर उपलब्ध करा दी गई है। इसमें किरायदारों के घर में रात के समय बैचलर गेस्ट को नहीं रोकने का जिक्र किया गया है। स्पष्ट तौर पर लिखा गया है कि अगर, बैचलर मेहमान को रात में ठहराना है तो इसके लिए पहले एओए से अनुमति लेनी होगी। यह भी एक निश्चित समय के लिए ही मान्य होगा। इस पॉलिसी का किरायेदार विरोध कर रहे हैं। किरायेदारों का कहना है कि इससे उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा। लिहाजा, इसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।

इसके अलावा एओए बोर्ड ने इसी तरह का एक और निर्देश जारी करते हुए कहा कि जो वाहन उपयोग में नहीं है, उन्हें सोसायटी से हटाया जाए। इस तरह से किरायेदारों को दोहरी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

End Of Feed