अब Noida पहुंची बांग्लादेश की सोनिया अख्तर, कहा- एक युवक ने उसके की शादी, अब साथ रखने से इंकार-Video

Bangladeshi Woman Sonia Akhtar in Noida: युवक के प्यार में बांग्लादेश से महिला एक साल के बच्चे के साथ नोएडा पहुंची है, उसका नाम सोनिया अख्तर है, ये मामला भी सीमा हैदर जैसा ही बताया जा रहा है।

युवक के प्यार में बांग्लादेश से महिला एक साल के बच्चे के साथ नोएडा पहुंची है

एक महिला निवासी ढाका बंग्लादेश ने अपने बेटे उम्र 1 वर्ष के साथ महिला थाना पर सूचना दिया कि दिनांक 14 अप्रैल 2021 को सौरभ कांत तिवारी ने बांग्लादेश में ही मेरे साथ शादी (निकाह) किया था और उसको छोड़ कर भारत आ गया है और वह पहले से ही शादीशुदा था। बांग्लादेश में 4 जनवरी 2017 से 24 दिसंबर 2021 तक बंग्लादेश ढ़ाका में कल्टी मैक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करता था। महिला द्वारा अपने व अपने बेटे के पासपोर्ट व वीजा व नागरिक कार्ड उपलब्ध कराये है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

नोएडा पहुंची बांग्लादेश की सोनिया अख्तर का दावा है कि उसने नोएडा के युवक से तीन साल पहले शादी की थी, उसका संपर्क नोएडा के सौरव कांत तिवारी से हुआ था और इसके बाद उसने बांग्लादेश में तीन साल पहले उससे शादी कर ली थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed