अब Noida पहुंची बांग्लादेश की सोनिया अख्तर, कहा- एक युवक ने उसके की शादी, अब साथ रखने से इंकार-Video
Bangladeshi Woman Sonia Akhtar in Noida: युवक के प्यार में बांग्लादेश से महिला एक साल के बच्चे के साथ नोएडा पहुंची है, उसका नाम सोनिया अख्तर है, ये मामला भी सीमा हैदर जैसा ही बताया जा रहा है।
युवक के प्यार में बांग्लादेश से महिला एक साल के बच्चे के साथ नोएडा पहुंची है
एक महिला निवासी ढाका बंग्लादेश ने अपने बेटे उम्र 1 वर्ष के साथ महिला थाना पर सूचना दिया कि दिनांक 14 अप्रैल 2021 को सौरभ कांत तिवारी ने बांग्लादेश में ही मेरे साथ शादी (निकाह) किया था और उसको छोड़ कर भारत आ गया है और वह पहले से ही शादीशुदा था। बांग्लादेश में 4 जनवरी 2017 से 24 दिसंबर 2021 तक बंग्लादेश ढ़ाका में कल्टी मैक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करता था। महिला द्वारा अपने व अपने बेटे के पासपोर्ट व वीजा व नागरिक कार्ड उपलब्ध कराये है।संबंधित खबरें
नोएडा पहुंची बांग्लादेश की सोनिया अख्तर का दावा है कि उसने नोएडा के युवक से तीन साल पहले शादी की थी, उसका संपर्क नोएडा के सौरव कांत तिवारी से हुआ था और इसके बाद उसने बांग्लादेश में तीन साल पहले उससे शादी कर ली थी।संबंधित खबरें
अब सोनिया अख्तर अपने एक साल के बच्चे को लेकर बांग्लादेश से भारत आई है, यहां आकर वह अपने कथित पति से मिलने पहुंची, लेकिन वहां उसे निराशा हाथ लगी है जिसके बाद उसने नोएडा पुलिस से गुहार लगाई है।संबंधित खबरें
सोनिया का कहना है कि वह नोएडा में अपने पति के साथ रहना चाहती है, लेकिन उसके पति ने उसे साथ रखने से इनकार कर दिया है, उसने पति पर भारत में दूसरी महिला से शादी करके रहने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि बांग्लादेश की महिला के साथ सौरभ तिवारी द्वारा बांग्लादेश में शादी किया गया है घटना का स्थान बंगलादेश है, प्रकरण की जांच एसीपी महिला सुरक्षा द्वारा किया जा रहा है।संबंधित खबरें
वीडियो साभार-NBT Uttar Pradeshसंबंधित खबरें
@UPNBT
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited