'2017 के पहले सीएम के लिए अभिशापित हुआ करता था गौतमबुद्ध नगर, आज यूपी का सबसे बड़ा ग्रोथ इंजन'

yogi adityanath in Gautam Buddha Nagar: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह जिला देश के अंदर रेवेन्यू में अग्रणी है और नंबर दो पर है। ये तब हो पाया है, जब देश के पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन के रूप में उन्होंने सकारात्मक रूप दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा पहुंचे

मुख्य बातें
  • '2017 के पहले प्रदेश के सीएम के लिए ये जिला अभिशापित हुआ करता था आज ये यूपी का सबसे बड़ा ग्रोथ इंजन'
  • सीएम योगी ने कहा कि 2014 के पहले का भारत समस्या ग्रस्त था, अभिशाप से भरा था
  • सीएम योगी ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में जिस नए भारत का दर्शन हो रहा है

yogi adityanath in Gautam Buddha Nagar:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री योगी प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने मंच से सभी को संबोधित करते हुए कहा कि 2017 के पहले प्रदेश के सीएम के लिए ये जिला अभिशापित हुआ करता था। आज ये यूपी का सबसे बड़ा ग्रोथ इंजन है।

सीएम योगी ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में जिस नए भारत का दर्शन हो रहा है, आपका वोट भी नए भारत के नए उत्तर प्रदेश का दर्शन कराएगा। यही जनपद है जो 2017 के पहले प्रदेश के सीएम के लिए अभिशापित हुआ करता था। मैं समझ नहीं पाया कि ये उप्र का मार्ग है, फिर क्यों अभिशापित है। फिर मैंने सूची देखी, पता लगा कि ये क्यों है, तब मुझे पता लगा कि यहां भेजे जाने वाले नौकरशाह अपने आपको मालामाल करते थे।

सीएम योगी ने आगे कहा कि गांधारी की पट्‌टी यहां बंधी रहती थी, जिन लोगों ने जनपद के उर्वरा क्षेत्र को बदहाल किया, अराजकता और गर्त में ले जाने का काम किया, मैंने यहां की समस्या को देखा, धन्यवाद दूंगा उन सभी जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों का, जिन्होंने समस्याओं को तन्मयता के साथ लखनऊ में आकर बताया और कहा कि इनका भी डेट वाइज समाधान होगा। बल्कि, ग्रोथ इंजन के रूप में पहचान बनाएगा। सकारात्मक सहयोग का परिणाम रहा कि उप्र जिस रूप में पहचाना जा रहा है, 2017 से पहले बीमारू राज्य था, अब बाहर आ गया है।

End Of Feed