Best Places to Visit in Noida: आप भी हैं मोमोज लवर तो नोएडा की इन जगहों पर करें विजिट, स्वाद बना देगा दीवाना
Best Places to Visit in Noida: नोएडा में अगर आप बेस्ट मोमोज की दुकानें सर्च कर रहे हैं तो आपको कई विकल्प मिल सकते हैं। यहां पर एक से बढ़कर एक स्वाद में लाजवाब मोमोज देने वाले कई मार्केट हैं। यहां पर सेक्टर-18 और सेक्टर-37 के मोमोज का स्वाद आपके दिल में उतर सकता है। नोएडा में मोमोज लवर के लिए बेस्ट फूड प्लेस के कई सारे विकल्प मौजूद हैं।

नोएडा में मोमोज खाने के लिए बेस्ट हैं कई फूड स्पॉट
- सेक्टर-18 के मोमोज पूरे नोएडा में हैं मशहूर
- सेक्टर-62 के मार्केट के मोमोज का अनोखा होता है स्वाद
- सेक्टर-37 के तंदूरी मोमोज के लोग हैं दीवाने
बता दें कि अगर आप नोएडा में रहते हैं और आप सबसे स्वादिष्ट मोमोज खाने के लिए बेस्ट प्लेस की तलाश में हैं, तो बिना देर किए हम आपको नोएडा में बेस्ट मोमोज वाले मार्केट में ले चलते हैं। जहां पर आप अपनी पसंद के हिसाब से कई तरह के मोमोज खा सकते हैं। नोएडा में मोमोज खाने के कई विकल्प मौजूद हैं।
सेक्टर -37 के मसालेदार मोमोजपूरे नोएडा में मिर्ची तंदूरी मोमोज इस मार्केट से बेहतर कहीं नहीं मिलता है। इस मार्केट में गोदावरी कॉम्प्लेक्स के पास में दही के साथ मेल खाते हुए और हरी और लाल चटनी के साथ मसालेदार मोमोज मिलते हैं। यहां के मोमोज का स्वाद आपके दिल में उतर सकता है।
सेक्टर-18 के ग्रेवी मोमोजसेक्टर-18 के मोमोज पूरे नोएडा में मशहूर हैं। यहां के मोमोज नोएडा में अपने विशिष्ट स्वाद के लिए प्रसिद्ध हैं। यहां के पनीर और ग्रेवी चिकन मोमोज सबसे अच्छे होते हैं। यहां की बेस्ट मोमोज की दुकानें हल्दीराम के पास, एन ब्लॉक में हैं।
सेक्टर-62 के रोस्टेड मोमोजसेक्टर - 62 के मोमोज अपनी अलग पहचान रखते हैं। यहां पर चीजी मोमोज, कॉर्न मोमोज, फ्राई-ग्रेवी, रोस्टेड हर तरह के मोमोज मिल जाएंगे। यहां पर स्पेशल ऑफर्स के साथ मोमोज मिल सकते हैं। सेक्टर-62 की मशहूर मोमोज की दुकान ब्लॉक-ए में इंडस्ट्रियल एरिया के पास है।
सेक्टर-37 के अरुण विहार मार्केट के मोमोजसेक्टर -37 के अरुण विहार मार्केट के मोमोज ही नहीं, बल्कि खाना भी इतना स्वादिष्ट होता है कि लोग यहां लाइन लगाकर खाने का इंतजार करते नजर आते हैं। यहां के मोमोज के लोग कुछ ज्यादा ही दीवाने हैं। आप भी सेक्टर-37 के अरुण विहार मार्केट के मोमोज ट्राई कर सकते हैं। नोएडा में इसके अलावा बेस्ट मोमोज खाने के लिए ब्रह्मपुत्र मार्केट में भी कई विकल्प हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

आज का मौसम, 3 July 2025 IMD Alert LIVE: मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, गंगा और यमुना नदी में बाढ़ की स्थिति, बिगड़े हालात

Bageshwar Dham Accident: बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा; टिन शेड गिरने से एक श्रद्धालु की मौत, कई घायल

होशियारपुर में दर्दनाक हादसा; जर्जर मकान ढहने से पिता और दो बेटियों की मौत

Delhi Crime News: लाजपत नगर में डबल मर्डर, नौकर ने की मां-बेटे की हत्या; गिरफ्तार

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा पर उमड़ा भक्तों का हुजूम, बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकला दूसरा जत्था
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited