Best Places to visit in Noida: नोएडा शहर से भी पुराना है इस मंदिर का इतिहास, नव साल पर लें आशीर्वाद
Best Places to Visit in Noida: नोएडा में रहकर कम समय में नजदीकी टूरिस्ट प्लेस पर घूमा जा सकता है। नोएडा में कई ऐसे मंदिर और दार्शनिक स्थल भी हैं जहां पर सर्दी की छुट्टियों में घूमा जा सकता है।खास बात यह है कि इन जगहों पर आप कम बजट में अच्छी छुट्टियां बिता सकते हैं। नोएडा में प्राचीनतम मंदिरों में से एक श्री लाल मंदिर में परिवार के लोगों के साथ दर्शन करने का प्लान बनाया जा सकता है।
नोएडा में नए साल पर दर्शन करने के लिए बेस्ट है श्री लाल मंदिर
- साल 1963 में हुई थी श्री लाल मंदिर की स्थापना
- नोएडा के सेक्टर-2 में स्थित है यह मंदिर
- मंदिर की शांति और हरियाली भक्तों को करती है आकर्षित
बता दें कि सेक्टर-2 स्थित प्राचीन श्री लाल मंदिर में नवदुर्गा के विभिन्न रूपों की मूर्तियां, शिव परिवार और अन्य देवी-देवताओं की आकर्षक प्रतिमाएं विराजमान हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार जिस समय ये मंदिर बना था उस समय नोएडा का अस्तित्व भी नहीं था। जिस जमीन पर मंदिर का निर्माण हुआ वह किसी समय पर हरौला गांव की जमीन हुआ करती थी।
1985 में सजा मां दुर्गा का दरबारश्री लाल मंदिर के पुजारी के अनुसार मंदिर में सबसे पहले शिवलिंग की स्थापना हुई थी। बाद में उत्तराखंड से प्रसिद्ध एक संत यहां आए और यहीं रहकर उन्होंने इस मंदिर का विस्तार करना शुरू कर दिया। मंदिर में 1985 में दुर्गा दरबार की स्थापना हुई थी। जिसके लिए स्वर्गीय भजन गायक गुलशन कुमार ने भी दान दिया था। इसके बाद यहां राधा-कृष्ण व अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं की भी स्थापना की गई।
इस वजह रखा गया मंदिर नाम ‘लाल मंदिर’मिली जानकारी के अनुसार, यह मंदिर लाल पत्थरों से बना हुआ है। इसलिए ही इसका नाम लाल मंदिर रखा गया था। इस मंदिर की खूबसूरती भी भक्तों को यहां आने के लिए हमेशा आकर्षित करती है। मंदिर के पुजारी के अनुसार, यहां लोगों को आने पर अलग तरह की शांति मिलती है और उनकी मनोकामनाएं भी पूरी हो जाती हैं। इस प्राचीन लाल मंदिर को खूबसूरत बनाने में भजन गायक गुलशन कुमार का बहुत बड़ा योगदान रहा है। बता दें कि, यहां सुंदर क्यारियां और कई प्रकार के पेड़-पौधे व सुंदर पेड़ पौधे लगाए गए हैं। मंदिर की हरियाली लोगों का ध्यान खींचती है।
यह है मंदिर के कपाट खुलने का समयजानकारी के लिए बता दें कि नोएडा शहर का सबसे पुराने और प्राचीन मंदिरों में से एक होने के चलते यहां हर त्योहारों पर भक्तों का तांता लगा रहता है। यहां के पुजारी ने बताया कि मंदिर में रोजाना सुबह 4:30 बजे मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाते हैं और 6:30 बजे हवन का आयोजन किया जाता है। मंदिर में आने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस मंदिर में दर्शन करने के लिए दूर दूर से भक्तजन आते हैं। इस प्राचीन और बेहद खूबसूरत मंदिर पर आने के लिए नववर्ष पर योजना बनाई जा सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from local issues to national events and global affairs, t...और देखें
Dausa News: जिंदगी की जंग हार गया आर्यन, 55 घंटे बाद ऑपरेशन खत्म; 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा था मासूम
UP Weather Today: यूपी में भीषण ठंड का प्रकोप, सहारनपुर से गोरखपुर तक कोल्ड वेव का अलर्ट
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
Weather Today: Delhi-NCR में कोल्ड वेव की शुरुआत, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited