Best Places to visit in Noida: नोएडा शहर से भी पुराना है इस मंदिर का इतिहास, नव साल पर लें आशीर्वाद

Best Places to Visit in Noida: नोएडा में रहकर कम समय में नजदीकी टूरिस्ट प्लेस पर घूमा जा सकता है। नोएडा में कई ऐसे मंदिर और दार्शनिक स्थल भी हैं जहां पर सर्दी की छुट्टियों में घूमा जा सकता है।खास बात यह है कि इन जगहों पर आप कम बजट में अच्छी छुट्टियां बिता सकते हैं। नोएडा में प्राचीनतम मंदिरों में से एक श्री लाल मंदिर में परिवार के लोगों के साथ दर्शन करने का प्लान बनाया जा सकता है।

नोएडा में नए साल पर दर्शन करने के लिए बेस्ट है श्री लाल मंदिर

मुख्य बातें
  • साल 1963 में हुई थी श्री लाल मंदिर की स्थापना
  • नोएडा के सेक्टर-2 में स्थित है यह मंदिर
  • मंदिर की शांति और हरियाली भक्तों को करती है आकर्षित

Best Places to Visit in Noida: आज हम आपको नोएडा के उस मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इतिहास नोएडा शहर से भी पुराना बताया जाता है। बता दें कि नोएडा की स्थापना 1976 में हुई थी, जबकि यहां मौजूद प्राचीन श्री लाल मंदिर की स्थापना 1963 में की गई थी। नोएडा शहर के सेक्टर-2 में मौजूद इस मंदिर की बहुत मान्यताएं हैं, जिसके चलते यहां सालभर भक्तों का तांता लगा रहता है। नए साल पर यहां परिवार के साथ दर्शन करने का प्लान बनाया जा सकता है।

बता दें कि सेक्टर-2 स्थित प्राचीन श्री लाल मंदिर में नवदुर्गा के विभिन्न रूपों की मूर्तियां, शिव परिवार और अन्य देवी-देवताओं की आकर्षक प्रतिमाएं विराजमान हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार जिस समय ये मंदिर बना था उस समय नोएडा का अस्तित्व भी नहीं था। जिस जमीन पर मंदिर का निर्माण हुआ वह किसी समय पर हरौला गांव की जमीन हुआ करती थी।

1985 में सजा मां दुर्गा का दरबारश्री लाल मंदिर के पुजारी के अनुसार मंदिर में सबसे पहले शिवलिंग की स्थापना हुई थी। बाद में उत्तराखंड से प्रसिद्ध एक संत यहां आए और यहीं रहकर उन्होंने इस मंदिर का विस्तार करना शुरू कर दिया। मंदिर में 1985 में दुर्गा दरबार की स्थापना हुई थी। जिसके लिए स्वर्गीय भजन गायक गुलशन कुमार ने भी दान दिया था। इसके बाद यहां राधा-कृष्ण व अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं की भी स्थापना की गई।

End of Article
    Times Now Digital author

    Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from loc...और देखें

    Follow Us:
    End Of Feed