Shopping Places In Noida: शॉपिंग का बना रहे प्लान तो नोएडा की इन मार्केट में करिए विजिट, बजट में कर पाएंगे खरीदारी

Best Places to Visit in Noida: नोएडा में रहने वाले लोगों को बजट में खरीदारी के लिए कई सारे विकल्प मिल जाते हैं। यहां की लोकल मार्केट काफी किफायती होती हैं। यहां के बाजारों में शॉपिंग करने के लिए दिल्ली, गाजियाबाद से भी लोग आते रहते हैं। यहां के मार्केट में आप शॉपिंग के साथ-साथ कई बेहतरीन स्ट्रीट फूड का भी लुफ्त उठा सकेंगे।

नोएडा में बजट में खरीदारी करने के लिए बेस्ट हैं ये मार्केट

मुख्य बातें
  • दिल्ली, गाजियाबाद से भी लोग आते हैं नोएडा मार्केट के लिए
  • इलेक्ट्रिक सामान की खरीदारी के लिए जानी जाती है सावित्री मार्केट
  • नोएडा की लाल बाजार में शॉपिंग के साथ उठा सकेंगे बेहतरीन चाय का लुफ्त

Best Places to Visit in Noida: नोएडा हाल के वर्षों में सबसे बड़े बाजार वाले शहरों में से एक के रूप में उभरकर सामने आया है। अब लोग दिल्ली के अलावा नोएडा से भी शॉपिंग करना काफी पसंद करते हैं। गाजियाबाद और दिल्ली में रहने वाले लोग कपड़ों से लेकर ज्यादातर सामानों की शॉपिंग करने के लिए नोएडा के मशहूर बाजारों में आते रहते हैं। इसके पीछे का बड़ा कारण ये है कि, नोएडा मैन्युफैक्चरिंग और मार्केट दोनों के लिए ही जाना जाता है।

नोएडा के बाजारों में मिलने वाले ट्रेंडिंग और फैंसी परिधान आजकल की युवा पीढ़ी को काफी पसंद आते हैं। नोएडा के लोग यूनिक कुछ अलग और स्टाइलिश कपड़ों की तलाश में रहते हैं। थोक सामान खरीदने के लिए भी यहां पर खरीदारों की भीड़ उमड़ती है।

नोएडा का सावित्री मार्केटनोएडा के सावित्री मार्केट की लोकप्रियता गफ्फार मार्केट की तरह ही है। इस बाजार में आपको लगभग हर तरह के सामान के साथ-साथ ब्रांडेड सेल फोन और नया लैपटॉप खरीदने के कई सारे विकल्प मिल सकते हैं। साथ ही यहां लैपटॉप मरम्मत के लिए कई दुकानें मौजूद हैं। इसके अलावा यहां पर आपको जगह-जगह बेस्ट स्ट्रीट फूड भी खाने को मिल जाएंगे। इसके साथ ही यहां पर एक सुपरमार्केट है, जो नोएडा में बहुत ही मशहूर है। यह मार्केट सेक्टर -18 के एस ब्लॉक में कैप्टन विजयंत थापर मार्ग पर स्थित है।

कपड़ों की खरीदारी के लिए बेस्ट है इंदिरा मार्केटनोएडा में सेक्टर -27 में स्थित इंदिरा मार्केट आम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुकी है। स्थानीय दुकानों, जंक ज्वैलरी, फूड स्टोर के अलावा यहां पर कपड़ों की कई ब्रांडेंड दुकानें मौजूद हैं। इसके अलावा आप यहां पर फल और ताजी हरी सब्जियों को भी खरीदने के लिए आ सकते हैं। यह बाजार लोकल मार्केट के रुप में बेस्ट है।

चाय प्रेमियों के लिए बेस्ट है लाल बाजारबता दें कि, नोएडा के सेक्टर-37 स्थित लाल बाजार सबसे ज्यादा चाय प्रेमियों की पसंदीदा जगह है। यहां आने के बाद आप यहां की मशहूर चाय को पीना न भूलिएगा। नोएडा के इस बाजार में आपको स्ट्रीट मार्केट से लेकर ब्राडेंड दुकानें भी शॉपिंग के लिए मिल जाएंगी। इसके साथ ही यहां पर आप लग्जरी फर्नीचर की खरीदारी कर सकते हैं। इस बाजार में मेडिकल स्टोर से लेकर सुपरमार्केट तक सब कुछ उपलब्ध है।

End Of Feed