Places to Visit in Noida: नोएडा के इस मंदिर में कुबेर ने की थी तपस्या, जानिए त्रेतायुग से जुड़े इस चमत्कारी मंदिर के बारे में
Best Places to Visit in Noida: नोएडा में रहकर कम समय में नजदीकी टूरिस्ट प्लेस पर घूमा जा सकता है। नोएडा में कई ऐसे मंदिर और दार्शनिक स्थल हैं जहां पर सर्दी की छुट्टियों में घूमा जा सकता है। नोएडा में घूमने के लिए कम बजट में भी प्लान किया जा सकता है। नोएडा में प्राचीनतम मंदिरों में से एक वोडा महादेव मंदिर में परिवार के लोगों के साथ दर्शन करने का प्लान बनाया जा सकता है।
नोएडा में नए साल पर दर्शन करने के लिए बेस्ट है वोडा महादेव मंदिर
- धन और सुख-शांति की कामना के लिए लगती है श्रद्धालुओं की कतार
- नोएडा के सेक्टर-100 में स्थित है वोडा महादेव का मंदिर
- नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो के पास है यह प्रसिद्ध मंदिर
Best Places to Visit in
बता दें कि, नोएडा शहर के बीचों बीच सेक्टर-100 में वोडा महादेव मंदिर स्थित है। यहां पर भगवान शंकर के साथ माता काली, नवग्रह और हनुमान जी की भी पूजा की जाती है। बताया जाता है कि यह मंदिर द्वापर और त्रेता काल से ही यहां पर मौजूद है। इस मंदिर के निर्माण के बारे में लोग बताते हैं कि, माता मंसा के पुत्र भगवान वोडा ने इस मंदिर को बनवाया था। इसके बाद इस मंदिर का नाम वोडा महादेव मंदिर पड़ गया। मंदिर के पुजारी के अनुसार, यह मंदिर रावण के पिता विश्रवा की तपोस्थली भी थी। यहीं पर ऋषि विश्रवा के पुत्र कुबेर ने देवतत्व की प्राप्ति की थी।
यह है मंदिर में दर्शन करने का समय
जनश्रुति के आधार पर यहां के लोग बताते हैं कि धन और सुख-शांति की इच्छा रखने वाले लोगों की सभी मनोकामनाएं यहां पूर्ण होती हैं। मंदिर के पुजारी बताते हैं कि, यह मंदिर रोज सुबह 4 बजे से 12 बजे तक और फिर शाम को 3 बजे से शाम को 7 बजे तक दर्शन के लिए खोला जाता है। दोनों वक्त भव्य आरती कर विशेष प्रसाद बांटा जाता है। उत्तर मुखी वोडा महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में कांवड़िए महादेव का जलाभिषेक करने के लिए आते हैं। पूरे श्रावण मास शिव भक्तों की इस मंदिर में भीड़ लगी रहती है। क्षेत्रीय निवासी बताते हैं की यहां जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा से पूजा-अर्चना करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।
यहां पहुंचना है बहुत आसान
जानकारी के लिए बता दें कि, नोएडा के सेक्टर - 104 के सड़क किनारे यह मंदिर स्थित है। यहां से नजदीकी मेट्रो स्टेशन नोएडा सिटी सेंटर पड़ता है। वहां से ऑटो आपको मंदिर के पास छोड़ देगा। अगर आप निजी वाहन से यहां आते हैं तो आपको सड़क किनारे ही यह मंदिर दिख जाएगा। यहां के मंदिर के आस-पास की हरियाली आपको आकर्षित कर सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from local issues to national events and global affairs, t...और देखें
आंध्र प्रदेश में भीषण हादसा, RTC बस से ऑटो की जोरदार टक्कर, 7 लोगों की मौत
Snowfall से माइनस में पहुंचा जम्मू-कश्मीर का पारा, आज भी बर्फबारी और बारिश के आसार
नोएडा में शर्मनाक करतूत, युवकों ने फ्लैट पर बंधक बनाकर युवती से किया गैंगरेप; मामला दर्ज
Kolhapur: जीत के जश्न में घायल हुए विजयी विधायक, स्वागत आरती में गुलाल उड़ाने से लगी आग; देखें वीडियो
आज का मौसम, 24 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं बढ़ाएंगी ठंड, आज इन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited