Places to Visit in Noida: चटपटा खाने का हो मन तो इन जगहों को करें लिस्ट में शामिल, शॉपिंग के साथ लीजिए लजीज व्यंजन का आनंद
Best Places to Visit in Noida: नोएडा, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में आता है। राजधानी से नजदीक होने के कारण यहां देश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों का आना-जाना लगा रहता है। नोएडा में चटपटा खाने के शौकीन लोगों के लिए बेहतर विकल्प है। मेट्रो स्टेशन के पास हो या कोई भीड़भाड़ वाला नोएडा का इलाका, हर जगह कोई न कोई फेमस मार्केट जरूर मिल जाएगा, जहां पर लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया जा सकता है।
नोएडा में स्ट्रीट फूड खाने के लिए इन जगहों पर करें विजिट
- सेक्टर-29 की मार्केट चाट और टिक्की के लिए है फेमस
- सेक्टर-18 के मोमोज के दिवाने हैं नोएडा के लोग
- सावित्री मार्केट का काठी रोल्स भी होता है लाजवाब
Best Places to Visit in Noida: नोएडा जितना आधुनिक है, यहां का फूड उतना ही लजीज। आइएजानते हैं कि नोएडा में स्ट्रीट फूड खाने वाले बेस्ट प्लेस कौन-कौन से हैं। सेक्टर 29 में स्थित, ब्रह्मपुत्र मार्केट एक बहुत ही मशहूर जगह है। ये नोएडा में लोगों का ध्यान खींचने वाली सबसे पुरानी जगहों में से एक है। ये जगह उन लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित करती है, जिन्हें स्ट्रीट फूड खाना बहुत पसंद होता है। यहां आपको चाट और टिक्की से लेकर कबाब और बिरयानी, इडली और वड़े से लेकर जूस और फ्लेवर्ड मिल्क शेक, बेहतरीन मोमोज और नूडल्स से लेकर पनीर की जलेबी और गुलाब जामुन तक सब कुछ आसानी से मिल जाएगा।
बता दें कि इसी तरह नोएडा में सेक्टर-27 को ‘नोएडा का स्वर्ग’ कहा जाता है, क्योंकि यहां आपको सस्ते और किफायती दाम में चीजें बहुत आसानी से मिल जाएंगी। इस जगह की सबसे अच्छी बात ये भी है कि यहां फूड लवर्स के लिए कई स्ट्रीट फूड स्टॉल और दुकानें मौजूद हैं। यहां पर आप एक से एक वैरायटी वाली चीजें खा सकते हैं। टेस्टी गोलगप्पे और पापड़ी चाट से लेकर स्पाइसी मसाला डोसा और चाइनीज तक यहां आपको सब कुछ बहुत आसानी से मिल जाएगा।
स्वाद में उम्दा सेक्टर 27 की टिक्कीचटनी के साथ टिक्की चाट सुनते ही मुंह में पानी अपने आप आ जाता है और अगर ऐसे में फेमस जगह के टिक्की चाट खाने को मिल जाए, तो आनंद ही आनंद! दिन भी सुहाना बन जाता है। नोएडा सेक्टर 27 में जी ब्लॉक स्थित पार्श्वनाथ प्लाजा में कई टिक्की वाले मौजूद रहते हैं। ये जगह कुरकुरे और चटपटे मसालेदार छोले टिक्की के लिए जानी जाती है। साथ ही यहां पर कई अन्य चाट विकल्प हैं-जैसे पापड़ी मसाला चाट, भल्ला पापड़ी चाट, दही भल्ला और भी बहुत कुछ यहां खाने को मिल जाएंगे।
मेट्रो के पास वाला बेस्ट प्लेस सेक्टर -18
नोएडा का सेक्टर -18 हमेशा कपल्स और अनगिनत स्ट्रीट फूड लवर्स से भरा हुआ रहता है। लिट्टी-चोखा से लेकर इंदौर के पोहे और छोले कुल्चे तक आपको यहां सब कुछ आसानी से मिल जाएगा। चूंकि नोएडा वालों को भूख लगने पर स्पाइसी चटनी के साथ खाए जाने वाले मोमोज ही याद आते हैं, तो आप सेक्टर -18 स्टीम्ड चिकन और फ्राइड मोमोज भी ट्राई कर सकते हैं।
सेक्टर - 29 के नॉनवेज स्पाइसी फूड
सेक्टर - 29 के ब्रह्मपुत्र शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास नॉनवेज के स्पाइसी फूड की कई दुकाने हैं। जो लोग पेट भरकर स्ट्रीट फूड खाने का शौक रखते हैं, उन्हें एक बार नोएडा के मशहूर सेक्टर-29 के स्ट्रीट फूड ट्राई करना चाहिए। इस जगह पर नॉनवेज खाने वालों के लिए कई विकल्प मिल जाएंगे। यह मार्केट अपने चिकन मलाई टिक्का, बटर चिकन, तवा चिकन, कढ़ाई मुर्ग, चिकन कोरमा, अफगान चिकन के लिए काफी फेमस है।
सेक्टर-18 के सावित्री मार्केट का काठी रोल्स
नोएडा के सेक्टर- 18 के जी 24-26 में चहल-पहल वाले सावित्री मार्केट में स्थित काठी रोल्स का बेहतर केंद्र है। यह मार्केट अपने कुछ खास व्यंजनों के लिए पूरे नोएडा में जाना जाता है। यहां आपको टेस्टी काठी रोल 20 से अधिक वैरायटी में मिल सकते हैं, साथ ही ये लोग स्पाइसी सॉस और कुरकुरे प्याज भी देते हैं, जो रोल का स्वाद और बढ़ा देने का काम करते हैं। यहां के फूड स्टॉल पूरे क्षेत्र में काफी फेमस हैं, यहां आपको एक बार चिकन कबाब एग काठी रोल्स जरूर ट्राई करना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Dausa News: जिंदगी की जंग हार गया आर्यन, 55 घंटे बाद ऑपरेशन खत्म; 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा था मासूम
UP Weather Today: यूपी में भीषण ठंड का प्रकोप, सहारनपुर से गोरखपुर तक कोल्ड वेव का अलर्ट
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
Weather Today: Delhi-NCR में कोल्ड वेव की शुरुआत, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited