Bharat Bandh Today: भारत बंद को लेकर नोएडा पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रास्तों पर जाने से बचें, मेट्रो सेवा पर जोर

Bharat Bandh Today: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के रास्ते यमुना एक्सप्रेसवे से दिल्ली जाने और परी चौक के रास्ते सिरसा से सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबंधित रहेगा। असुविधा से बचने के लिए चालक वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं।’

भारत बंद को लेकर नोएडा पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

Bharat Bandh Today: किसानों के शुक्रवार के भारत बंद को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने यातायाता परामर्श जारी किया है। साथ ही जिले में धारा 144 लागू की गई है। लोगों के एक जगह जुटने पर रोक रहेगी। समझा जाता है कि यातायात परामर्श का असर दिल्ली की यातायात व्यवस्था पर पड़ेगा। लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा सकता है। पुलिस ने दिल्ली जाने और आने वाले यात्रियों को नोएडा में किये गये यातायात परिवर्तन को लेकर आगाह किया और लोगों को असुविधा से बचने के लिए जहां तक संभव हो मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आग्रह किया है।

Check-Bharat Bandh Live Updates Here

जुलूस या प्रदर्शन पर रोक रहेगी

पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘संयुक्त किसान संगठन (एसकेएम) और विभिन्न संगठनों द्वारा शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन जैसे विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। इसलिए 16 फरवरी को दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू की जाती है।’ आदेश के अनुसार पांच या इससे अधिक लोगों की गैरकानूनी सभा, राजनीतिक या धार्मिक सहित अनधिकृत जुलूस या प्रदर्शन पर रोक रहेगी।

End Of Feed