दिवाली पर दिवाला निकाल रहा बस का किराया, हवाई जहाज से भी महंगी हुई टिकट

गुरुवार 31 अक्टूबर को दीपों का त्योहार दिवाली मनाई जाएगी। ऐसे में हर कोई अपनों के पास अपने घर पहुंचना चाहता है। ट्रेनों में टिकटें महीनों पहले बिक चुकी हैं और स्पेशल ट्रेनों में भी जगह नहीं मिल ही है। अवसर का लाभ निजी बस ऑपरेटर उठा रहे हैं और कई रूट पर उनके टिकट हवाई जहाज के टिकट से भी महंगे हैं।

दिवाली पर बसों के किराए 10 गुना बढ़े

चीजों के दाम आसमान पर पहुंचने वाली कहावत तो आपने सुनी ही होगी। दिवाली और छठ के त्योहार पर घर जाने की चाहत रखने वालों को इस कहावत का असली मतलब समझ आ रहा है। जिन लोगों ने महीनों पहले हवाई जहाज या ट्रेन की टिकट बुक करवा ली थी, वह तो आसानी से घर पहुंच रहे हैं। लेकिन जिन लोगों ने अंतिम समय तक इंतजार किया अब उनकी जेबें कट रही हैं।

ट्रेनों की टिकटें महीनों पहले बिक चुकी हैं। स्पेशल ट्रेनों में भी टिकटों की इतनी मारामारी है कि टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में निजी वाहन से सफर करने के अलावा हवाई जहाज और बस के ही विकल्प शेष बचते हैं। त्योहारी मौसम को देखते हुए हवाई जहाज में भी टिकट के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिन शहरों के लिए दिल्ली से आराम से 3500 से 5000 रुपये में हवाई टिकट मिल जाती थी, वहां अब 6000 से 12000 रुपये वसूले जा रहे हैं। हालांकि, कुछ रूट पर अब भी टिकटें सस्ते में उपलब्ध हैं।

बसों ने किया बेबस

रोडवेज की बसों में बहुत ज्यादा भीड़ है और वह आरामदायक भी नहीं हैं। कुछ लोग स्लीपर बसों के विकल्प देख रहे हैं, जिन्हें प्राइवेट ऑपरेटर चलाते हैं। इन बसों में सफर के लिए आपको निश्चित तौर पर अपनी जेब कटवानी पड़ेगी। क्योंकि इन बसों का किराया हवाई जहाज के किराए को भी मात दे रहा है। 31 अक्टूबर को दिवाली के चलते 30 बुधवार 30 अक्टूबर को निजी बसों का किराया हवाई जहाज से भी ज्यादा वसूला जा रहा है।

End Of Feed