Greater Noida: ठगी का शिकार हुआ छात्र, MBBS में दाखिले के नाम पर गंवाए 12 लाख रुपये
ग्रेटर नोएडा में एक छात्र के साथ लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। छात्र एमबीबीएस में दाखिला लेना चाहता था और उसने बिचौलिये के संपर्क में आकर अपने 12 लाख रुपये गंवा दिए। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज की है।
एमबीबीएस में नामांकन के नाम पर ठगी। (सांकेतिक फोटो)
Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतमबद्ध नगर जिले के बिसरख गांव में एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर दो व्यक्तियों द्वारा एक छात्र से कथित तौर पर 12 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
छात्र से मांगे गए 84 लाख रुपये
बिसरख थाना के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि दानिश ने बीती रात थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई कि 2023 में उसने एमबीबीएस में दाखिले के लिए परीक्षा दी थी। उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार निखिल निरंजन और बिष्ट नामक दो लोगों ने छात्र से बाद में संपर्क किया और उसका दखिला एक चिकित्सा महाविद्यालय में कराने का भरोसा दिलाते हुए उससे 84 लाख रुपये मांगे।
छात्र के पिता ने घर बेचकर जुटाए थे पैसे
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उससे जल्द पैसे देने के लिए कहा जिसके लिए छात्र के पिता ने अपना घर बेच दिया तथा उन्हें 21 लाख रुपये दिए।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
शिकायत के अनुसार आरोपियों ने पैसा लेने के बावजूद उसका दाखिला नहीं कराया और बार-बार पैसे वापस मांगने पर उन्होंने नौ लाख रुपये वापस कर दिए, लेकिन 12 लाख रुपये वापस नहीं किए। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
गुरुग्राम से डायरेक्ट महाकुंभ स्पेशल बस सेवा, सिर्फ इतने रुपये में बुक करें टिकट; मिलेगी ये खास सुविधा
Chhattisgarh में CRPF के सामने नक्सलियों ने टेके घुटने! 10 ने किया आत्मसमर्पण; 5 पर था लाखों का इनाम
Mahakumbh Stampede: कैसे हुई थी महाकुंभ में भगदड़? CCTV-टोपोग्राफी खोलेंगे पोल; घायल बताएंगे मौतों का जिम्मेदार कौन!
आज का मौसम, 31 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: यूपी-बिहार में कोहरे का कहर, ठंड में एक बार फिर ठिठुरते नजर आए लोग, जानें मौसम का हाल
तपोवन एक्सप्रेस के सामने आ गया ट्रक, महाराष्ट्र में टला ट्रेन हादसा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited