मेट्रो कोच में डायनिंग, एल्कोहल भी होगी सर्व; जानिए कहां शुरू हुआ यह अनोखा रेस्त्रां

वैसे तो मेट्रो में कुछ भी खाना-पीना मना होता है। लेकिन एक ऐसा रेस्त्रां भी है जो मेट्रो कोच के अंदर ही शुरू हुआ है। यहां आप अपने फ्रेंड्स एंड फैमिली के साथ न सिर्फ स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ ले सकते हैं, बल्कि यहां एल्कोहल भी सर्व की जाती है।

मेट्रो कोच रेस्त्रां

मेट्रो आज के शहरी परिवहन का बहुत ही अहम हिस्सा है। देश के कई शहरों में मेट्रो वहां की लाइफलाइन बन चुकी है। इसमें दिल्ली, नोएडा, मुंबई, लखनऊ, कोच्ची, बेंगलुरू, आगरा जैसे कई शहर शामिल हैं। जब आप मेट्रो में सफर करते हैं तो आपने कई बार अनाउंसमेंट सुना होगा कि मेट्रो में खाना-पीना मना है। इसके अलावा मेट्रो में शराब लेकर जाने की भी मनाही होती है। हालांकि, दिल्ली मेट्रो ने एक खास मात्रा तक शराब ले जाने की मंजूरी दे दी है। ऐसे में क्या आप सोच सकते हैं कि हमारे देश में एक मेट्रो का एक कोच ऐसा भी है, जिसमें आप आराम से बैठकर खाना खा सकते हैं। यही नहीं अगर आप शौकीन हैं तो यहां आपको शराब भी परोसी जाएगी। चलिए जानते हैं, कहां है यह मेट्रो कोच और कैसे खाना सर्व किया जा रहा है -
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) यानी दिल्ली-एनसीआर की एक्वा लाइन मेट्रो लाइन पर यह सुविधा मिल रही है। यहां मेट्रो कोच में बकायदा एक रेस्त्रां खोल दिया गया है। जिसमें बैठकर आप अपने करीबी लोगों के साथ शानदार लंच या डिनर का लुत्फ ले सकते हैं। आप चाहें तो जन्मदिन की पार्टी या बिजनेस मीटिंग भी इस कोच में रख सकते हैं।
End Of Feed