बकाया न देने वाले बिल्डर को योगी का 'करंट', सरकार करेगी सख्त कार्रवाई

Noida: शनिवार को हुए ऑनलाइन बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री में तेजी लाने, बकाया न देने वाले और फ्लैट खरीदारों को रजिस्ट्री में लापरवाही बरतने वाले बिल्डरों पर सख्ती बरतने के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने शहर के औद्योगिक विकास और निवेश को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाएं लाने के भी निर्देश दिए-

बकाया न देने वाले बिल्डोरों की खैर नहीं

Noida: नोएडा में फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के प्राधिकरणों के अफसरों से कहा है कि फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री में तेजी लाया जाए और बकाया न देने वाले, फ्लैट खरीदारों को रजिस्ट्री में लापरवाही बरतने वाले बिल्डरों पर सख्ती बरती जाए। उनके खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत की जाए। शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों से बात की और इस बारे में जानकारी लेते हुए ये निर्देश जारी किए। अभी तक करीब 24 परियोजनाओं के बिल्डरों ने कुल बकाये में 25% राशि जमा नहीं की है या कम राशि जमा की है। जो बिल्डर बकाया नहीं जमा कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की जाए।

फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री में आएगी तेजी

दरअसल, ऑनलाइन बैठक में मुख्यमंत्री ने औद्योगिक और संस्थागत प्लॉट के आवंटन की प्रक्रिया, स्पोर्ट्स सिटी पर तीनों प्राधिकरण अधिकारियों और सीईओ की राय जानने के बाद यह निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का अमिताभकांत कमेटी की सिफारिशों पर आई पॉलिसी के बाद फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री से संबंधित रिपोर्ट की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि प्राधिकरण फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री में तेजी लाया जाए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने शहर के औद्योगिक विकास और निवेश को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाएं लाने के भी निर्देश जारी किए।

End of Article
Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें

Follow Us:
End Of Feed