Namaz in Noida:नोएडा की एक सोसायटी में नमाज को लेकर विवाद, तैनात करनी पड़ी पुलिस
Namaz in Noida:नोएडा के बिसरख क्षेत्र के सुपरटेक इको विलेज- 2 सोसायटी की कॉमर्शियल मार्केट की तीसरी मंजिल पर कुछ लोग नमाज पढ़ रहे थे जिसे लेकर लोगों ने विरोध किया है, जिसके बाद वहां पुलिस तैनात की गई है।
प्रतीकात्मर फोटो
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना सोमवार रात साढ़े आठ बजे की है जब थाना बिसरख क्षेत्र के सुपरटेक इको विलेज- 2 सोसायटी की कॉमर्शियल मार्केट की तीसरी मंजिल पर कुछ लोग नमाज पढ़ रहे थे जिसका वहां रहने वाले लोगों ने विरोध किया मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया।
संबंधित खबरें
एक बंद कमरे में 30- 40 मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा कर रहे थे
उन्होंने बताया कि सोसायटी के कामर्शियल मार्केट के ऊपर तीसरी मंजिल पर खाली पड़े एक बंद कमरे में 30- 40 मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा कर रहे थे।लेकिन हिंदू समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया। उनका कहना है कि हमें यहां रह रहे हैं मुस्लिम समाज के लोगों के नमाज पढ़ने पर आपत्ति नहीं है, लेकिन यहां पर नमाज पढ़ने के लिए बाहर से लोग आ रहे हैं। इस बात की आपत्ति है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। दोनों पक्षों ने इस बात पर सहमति जताई की सोसायटी में नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मध्य नोएडा) राजीव दीक्षित ने कहा कि घटना के मद्देनजर एहतियात के तौर पर घटनास्थल पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा में रजाई के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का सामान जलकर राख
अब बेझिझक लें EV, चार्ज करने की नहीं होगी चिंता; ग्रेटर नोएडा में बनाए जाएंगे 15 चार्जिंग स्टेशन
पुलिस ने दिल्ली-मेरठ रोड पर थूक लगाकर रोटी बनाने वालों पर कार्रवाई, नाज होटल का मालिक गिरफ्तार
संगम नगरी में पीएम मोदी, कुंभ SahAIyak चैटबॉक्स सहित 7000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली के IGI एयरपोर्ट तक टैक्सी चलाने की तैयारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited