Noida Covid Update: नोएडा में नेपाल से आया व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव, होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य विभाग कर रहा निगरानी
Noida Covid Update : नोएडा में करोना वायरस का एक नया मामला सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना के सेक्टर-36 में रहने वाला व्यक्ति जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव मिला है।
नोएडा में भी आया कोरोना का एक नया मामला
स्वास्थ्य विभाग ने नमूनों को जांच के लिए भेजा लखनऊ
विभाग की ओर से पॉजिटिव व्यक्ति से संपर्क कर कोरोना के इस्तेमाल में जरूरी दवा भिजवाने की पेशकश की गई थी, लेकिन व्यक्ति ने विभाग से किसी भी प्रकार की दवा लेने से इनकार किया है। व्यक्ति का कहना है कि वह पहले से डॉक्टर की सलाह पर दवा ले रहा है। एहतियात के तौर पर विभाग की ओर से व्यक्ति के नमूने की जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए नमूने को लखनऊ स्थित केजीएमयू भेजा गया है।
जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले के बाद अब विभाग की ओर से कोरोना सैंपलिंग एक बार फिर से बढ़ा दी गई है। गुरुवार को जिला अस्पताल में 30 से अधिक संदिग्धों की जांच की गई है। ज्यादातर जांच में इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस (आइएलआइ) के मरीज शामिल रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited