Noida Covid Update: नोएडा में नेपाल से आया व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव, होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य विभाग कर रहा निगरानी

Noida Covid Update : नोएडा में करोना वायरस का एक नया मामला सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना के सेक्टर-36 में रहने वाला व्यक्ति जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव मिला है।

नोएडा में भी आया कोरोना का एक नया मामला

Noida News: नोएडा जिले में कोरोना का एक मामला सामने आया है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से सतर्कता बरत रहा है। सेक्टर-36 में रहने वाला ये व्यक्ति जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव मिला है। नेपाल से लौटे इस व्यक्ति ने प्राइवेट लैब में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर जांच के लिए नमूने दिए थे। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से व्यक्ति से संपर्क कर होम आइसोलेशन की गाइडलाइन के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुग्राम स्थित एमएनसी में काम करने वाला एक व्यक्ति कंपनी के निर्देश पर नेपाल गया था। करीब एक सप्ताह पूर्व नेपाल से लौटने पर कोविड जांच कराई थी। पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। दूसरी बार 18 दिसंबर को नमूना लिया गया और यह रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। व्यक्ति होम आइसोलेशन में है।

संबंधित खबरें

स्वास्थ्य विभाग ने नमूनों को जांच के लिए भेजा लखनऊ

संबंधित खबरें

विभाग की ओर से पॉजिटिव व्यक्ति से संपर्क कर कोरोना के इस्तेमाल में जरूरी दवा भिजवाने की पेशकश की गई थी, लेकिन व्यक्ति ने विभाग से किसी भी प्रकार की दवा लेने से इनकार किया है। व्यक्ति का कहना है कि वह पहले से डॉक्टर की सलाह पर दवा ले रहा है। एहतियात के तौर पर विभाग की ओर से व्यक्ति के नमूने की जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए नमूने को लखनऊ स्थित केजीएमयू भेजा गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed