Noida Crime News: मेट्रो स्टेशन के नीचे कार में कर रहे थे गंदा काम, पुलिस ने भेजा जेल

नोएडा पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को नोएडा के एक्वा लाइन सेक्टर 50 मेट्रो स्टेशन के नीचे सड़क किनारे कार में अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों ने अपनी गलती मान ली है, पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है। उनकी गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है।

कार के अंदर कर रहे थे अश्लील हरकत, पुलिस ने भेजा जेल

नोएडा जैसे-जैसे एक बड़ा महानगर बना जा रहा है, वैसे-वैसे यहां पर अजीब-ओ-गरीब घटनाएं भी बढ़ रही हैं। अब नोएडा सेक्टर 50 मेट्रो स्टेशन के पास का ही मामला ले लीजिए। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि यहां पर स्टेशन के पास सड़क किनारे एक कार में एक महिला और पुरुष अश्लील हरकत कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल मामला बुधवार रात करीब 11 बजे का है। पुलिस को सूचना दी गई कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन मेट्रो के सेक्टर 50 स्टेशन के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक कार खड़ी है। इस कार में एक महिला और एक पुरुष अश्लील हरकतें कर रहे हैं। आसपास से गुजरने वाली महिलाओं को असहजता का सामना करना पड़ रहा है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला-पुरुष दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह दोनों काफी दिनों से एक-दूसरे को जानते हैं। दोनों ने ही पुलिस के सामने अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगी।

End Of Feed