Covid Cases in Noida: कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा, चार केस मिलने के बाद भी अस्पतालों में लापरवाही
Covid Cases in Noida: नोएडा के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक जो भी मरीज मिले हैं उनकी उम्र 50 साल के ऊपर है और कोई भी गंभीर स्थिति में नहीं है। सार्वजनिक जगहों पर अब भी लोग मास्क पहने हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं।
कोरोना वायरस के मामले। (सांकेतिक फोटो)
Covid Cases in Noida: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके बावजूद सार्वजनिक जगहों और यहां तक की अस्पताल में भी लोग मास्क नहीं लगा रहे। जिले में मंगलवार को एक और संक्रमित मरीज मिलने के साथ कोरोना के चार सक्रिय मामले हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, लक्षण मिलने के बाद निजी लैब में 23 नवंबर को मरीज की जांच की गई थी। आरटी-पीसीआर रिपोर्ट मंगलवार को आने के बाद उसके संक्रमित होने की पुष्टी हुई है। मरीज का घर पर ही इलाज चल रहा है।
एहतियात बरतने की सलाह
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक जो भी मरीज मिले हैं उनकी उम्र 50 साल के ऊपर है और कोई भी गंभीर स्थिति में नहीं है। सार्वजनिक जगहों पर अब भी लोग मास्क पहने हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं। पूरे जिले में नए साल के जश्न की तैयारी जोर-जोर से की जा रही है लेकिन इस बात पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है कि मास्क लगाना भी अनिवार्य है। हालांकि डॉक्टरों ने पहले भी कोरोना इस नए वैरिएंट से मौत का खतरा कम बताया था, लेकिन आवश्यक एहतियात बरतने की सलाह दी थी।
डिप्टी सीएम ने कही ये बात
कोरोना के मामले जैसे ही यूपी में मिलना शुरू हुए वैसे ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लोगों से पैनिक न होने की बात कही। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपील करते हुए ये भी कहा कि, बेवजह न घबराएं। उन्होंने कहा था कि, 'ये (कोविड) साधारण सर्दी जुकाम जैसा ही है। हमें केवल सतर्क रहने की जरूरत है। ये पिछले कोविड की तरह बिल्कुल भी नहीं है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
उत्तर बंगा एक्सप्रेस में बैग स्नैचिंग, माल पर कर ट्रेन से कूदा शातिर; देखते रह गए यात्री
उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
दोस्ती शर्मसार! नाबालिग से उनके अपने दोस्तों ने की गंदी हरकतें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited